मुंबई । करणी सेना के प्रमुख अजय सेंगर ने तांडव ”वेब सीरीज” पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि “हम वेब-सीरीज़ में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों की जीभ काटने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगे।” सेंगर ने कहा कि भले ही ‘तांडव’ निर्माताओं ने सभी से माफी मांगी है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इससे पहले, लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम के इंडिया हेड ऑफ ओरिजिनल कंटेंट अली अब्बास जफर, शो के निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
लखनऊ के बाद, मुंबई के घाटकोपर में शो के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी आईपीसी की धारा 153 (ए) 295 (ए) 505 के तहत दर्ज की गई है। शिकायत में निर्देशक अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा, गौरव सोलंकी, अपर्णा पुरोहित और अमित अग्रवाल सहित पांच लोग शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved