रायगढ़ (महाराष्ट्र) । पुल से (From A Bridge) चलती ट्रेन पर एसयूवी गिरने से (SUV Fell on Moving Train) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के एक कार्यकर्ता (A Republican Party of India (A) Worker) और उनके दो चचेरे भाइयों (And His Two Cousins) की मौत हो गई (Were Died) । पुलिस ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी।
पेशे से पत्रकार 40 वर्षीय आरपीआई कार्यकर्ता धर्मानंद गायकवाड़ और उनके रिश्तेदार 48 वर्षीय नितिन जाधव और 46 वर्षीय मंगेश जाधव को ले जा रही एसयूवी तड़के चार बजे के आसपास मुंबई-पनवेल रोड पर नेरल शहर की ओर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गई ।
एक अधिकारी ने कहा कि रास्ते मे एसयूवी का संतुलन बिगड़ गया और पुल के बैरिकेड को तोड़ते हुये वह नीचे जा गिरी । नीचे पनवेल-कर्जत स्टेशनों के बीच सिंगल-लाइन पर मालगाड़ी गुजर रही थी। एसयूवी उसके ऊपर गिरी । एसयूवी के गिरने से दो डिब्बों के बीच की कपलिंग टूट गई और वह रेलवे ट्रैक से जा टकराई।
त्रासदी के बाद, पनवेल-कर्जत खंड पर मध्य रेलवे सेवाएं लगभग चार घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं, और कम से कम एक लंबी दूरी की ट्रेन का मार्ग बदलना पड़ा। इस बीच आरपीआई (ए) अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अपनी पार्टी के सहयोगियों के निधन पर शोक व्यक्त किया और त्रासदी की जांच की मांग की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved