इंदौर। नेहरू पार्क रोड पर नए रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम द्वारा आकर्षक आईलैंड बनाने का काम शुरू कराया गया है और वहां रोटरी बनाकर चंद्रयान की प्रतिकृति भी बनाई जा रही है। 40 लाख का ठेका दिया गया है और दो माह में काम पूरा करने का टारगेट है। शहर के कई चौराहों को नगर निगम द्वारा संवारने का काम किया जा रहा है, वहीं कई मुख्य मार्ग की सडक़ों को भी आदर्श सडक़ बनाने की तैयारी है। पिछले दिनों एमआईसी में प्रस्ताव पास हुआ था और उसी के आधार पर नेहरू पार्क रोड पर नए रेलवे स्टेशन के सामने के हिस्से को आईलैंड के रूप में डेवलप करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
नगर निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक अब वहां काम शुरू कर दिया गया है और आईलैंड के समीप ही चंद्रयान की प्रतिकृति कुशल टीम द्वारा बनाई जा रही है। इसके लिए ठेकेदार को निगम द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए 40 लाख में ठेका दिया गया है। आईलैंड के आसपास और सडक़ों को भी संवारा जाएगा, साथ ही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की तैयारी है। इसके लिए एलईडी और कुछ विशेष प्रकार की लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा पाटनीपुरा चौराहे को संवारने का काम भी शुरू होना था, लेकिन कई तकनीकी दिक्कतों के चलते अभी वहां तेजी से काम शुरू नहीं कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved