img-fluid

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज तलवारबाजी का बनेगा रिकार्ड

November 09, 2024

  • 5 हजार युवतियां एक साथ लहराएंगी तलवार… यहीं से मिलेगी लाड़ली बहनाओं को राशि

इंदौर। इंदौर आज एक और वल्र्ड रिकॉर्ड का साक्षी बनेगा, जब नेहरू स्टेडियम में एक साथ 5 हजार युवतियां तलवार लहराएंगी। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले एक माह से चल रही थी। मुख्यमंत्री इसी दौरान लाड़ली बहनाओं के खातों में राशि भी जारी करेंगे। नारी शक्ति को और सशक्त बनाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

दोपहर साढ़े 3 बजे नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही हैं। कार्यक्रम में युवतियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी जाएगी, लेकिन मुख्य प्रस्तुति के रूप में तलवारबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। यह तलवारबाजी युवतियों को पिछले 1 महीने से सिखाई जा रही है। करीब 5 हजार युवतियों के हाथों में जब तलवार लहराएंगी तो यह एक अद्भुत दृश्य होगा। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


संस्था की मुस्कान भारतीय, राकेश यादव ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर महिलाओं के साहस और शक्ति को सलामी देने के लिए कार्यक्रम में शामिल होंगी। आयोजन संस्था से जुड़े और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक मानसिंह यादव ने बताया कि एक साथ 5 हजार महिलाओं के इस प्रदर्शन को वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए भी दावा किया जाएगा। एक टीम वल्र्ड रिकॉर्ड की भी आ रही है, जो दावे को परखेगी। यादव ने बताया कि 12 से 50 साल की उम्र की महिलाएं भी इसमें शामिल हैं। आयोजन सभी के लिए खुला है। यह विश्व रिकॉर्ड प्रदर्शन न केवल इंदौर, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बनेगा।

कई सौगातें देंगे मुख्यमंत्री यादव
लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को इसी कार्यक्रम से 1250 रुपए की नवम्बर माह की किश्त जारी की जाएगी। कुल 1574 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर होंगे, वहीं इसके पहले ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में साढ़े 4 सौ से अधिक दिव्यांगों को लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि से लैपटॉप, मोटर ट्राइसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। जिले के कुल 470 दिव्यांगजनों को कुल 1 करोड 20 लाख रुपए की सामग्री का वितरण होगा। इसके अलावा कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर तैयार किए गए दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित पांच दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे।

Share:

'It is not easy to forget him, the world is missing him', PM Modi remembers Ratan Tata

Sat Nov 9 , 2024
New Delhi: Almost a month has passed since the death of the country’s leading industrialist Ratan Tata. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi has written an article remembering him. He wrote that the pain of Ratan Tata ji leaving us is still in our minds. It is not easy to forget this pain. He said in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved