मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना (corona) के केस रिपोर्ट हुए हैं और 500 से ज्यादा मरीजों की मौत इस दौरान हो गई है. महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) के बावजूद कोरोना संक्रमण (corona infection) थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण (Corona infection data analysis) करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में औसतन हर तीसरे मिनट एक शख्स की जान गई है तो हर मिनट 2859 लोग इस वायरस (virus) की चपेट में आए हैं।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई। महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं। मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए वहीं 53 लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है।
यहां नागपुर में कोरोना के 7107 नए केस आए हैं. साथ ही 85 लोगों की मौत हुई है. शहर में कुल सक्रिय केस 69,243 हैं. नागपुर में अब 6273 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,275 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,11,368 हो गई है. जिले में 36 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,900 हो गई. पूरे महाराष्ट्र में अब तक कुल 31 लाख 6 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं. जबकि मौत का कुल आंकड़ा 60,473 तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में ये आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि पहले नाइट कर्फ्यू, फिर वीकेंड लॉकडाउन और मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में 1 मई तक धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसी कई पाबंदियां लागू हैं। गई है. महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक मई से आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved