img-fluid

कोरोना से अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 4,300 लोगों की मौत

January 23, 2021


वाशिंगटन । अमेरिका में नई सरकार की ओर से कोरोना से मुकाबले के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच महामारी का कहर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में रिकॉर्ड 4,300 पीडि़तों की मौत हुई। इस दौरान एक लाख 88 हजार 156 नए संक्रमित पाए गए। दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, देश में रिकॉर्ड एक दिन में चार हजार 383 मरीजों की जान गई।

एक लाख 90 हजार नए पॉजिटिव केस
देशभर में इस समय रोजाना औसतन एक लाख 90 हजार नए पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं और तीन हजार पीडि़तों की मौत हो रही है। सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में 100 दिनों के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान यह कदम उठाने से इन्कार कर दिया था।



बाइडन ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने यह अंदेशा जताया है कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अगले माह पांच लाख के पार पहुंच सकती है। अमेरिका में अभी तक दो करोड़ 46 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। करीब चार लाख दस हजार रोगियों की मौत हुई है।

चीन में फिर कोरोना महामारी के पांव पसारने की खबर है। पूर्वोत्तर चीन के हार्बिन शहर के एक मीट प्रोसेसिंग प्लांट के दस कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट में बिना लक्षण वाले 31 मामले भी मिले हैं।

स्पेन : इस यूरोपीय देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 44 हजार 357 नए संक्रमित पाए गए। कुल मामले 24 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गए हैं।

फ्रांस : बीते 24 घंटे में 22 हजार 848 नए पॉजिटिव केस मिलने से मरीजों की संख्या 29 लाख 87 हजार हो गई। कुल 71 हजार मौत हुई है।

जर्मनी : टीकाकरण अभियान के बीच देशभर में 859 मरीजों के दम तोड़ने से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई।

Share:

प्यारे मियां मामले में SIT गठित, सीएम चौहान ने कमान IG दीपिका सूरी को सौंपी

Sat Jan 23 , 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्यारे मियां केस में पीड़ित बच्ची की मौत की जांच एसआईटी (SIT) करेगी.सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद तत्काल पुलिस मुख्यालय ने (SIT) बना दी है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित एसआईटी की कमान आईजी दीपिका सूरी को सौंपी गई है. दीपिका सूरी पुलिस मुख्यालय में महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved