img-fluid

छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकॉर्ड 236 मौतें

April 28, 2021


रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 236 लोगों ने दम तो़ड़ (Records 236 deaths) दिया है और 14893 नए मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे अधिक 1456 राजधानी रायपुर जिले से हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार सुबह तक पांच जिलों में हजार-हजार से अधिक पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी तरफ आज के आंकड़ों तो देखें तो आज जितने लोग डिस्चार्ज हुए हैं ,उससे कुल साढ़े 4 सौ अधिक लोग पॉजिटिव बढ़े हैं। अभी प्रदेश में कुल सक्रिय कोरोना मरीज 1 लाख 19 हजार से जरा ही अधिक हैं। मंगलवार को प्रदेश में 54 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें 14, 893 पॉजिटिव मिले हैं। जहां तक राजधानी रायपुर का सवाल है तो यह प्रदेश में सबसे अधिक कोरोनाग्रस्त जिला है। आज इस जिले में सर्वाधिक 54 कोरोना-मौतें हुई हैं।


राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग -1046, राजनांदगांव -1032, बालोद- 434, बेमेतरा- 311, कबीरधाम -455, रायपुर -1456, धमतरी- 531, बलौदाबाजार- 860, महासमुंद- 365, गरियाबंद -367, बिलासपुर -1234, रायगढ़- 997, कोरबा- 1021, जांजगीर-चांपा- 863, मुंगेली -523, जीपीएम -224, सरगुजा -481, कोरिया- 436, सूरजपुर -461, बलरामपुर -289, जशपुर- 410, बस्तर- 208, कोंडागांव -142, दंतेवाड़ा -67, सुकमा- 42, कांकेर -569, नारायणपुर -25, बीजापुर -35 एवं अन्य राज्य से 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Share:

शहर में 33 नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

Wed Apr 28 , 2021
इंदौर। शहर के 33 इलाकों में ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं।इसको लेकर प्रशासन द्वारा उन इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में शहर के रेडियो कॉलोनी,बड़ी ग्वालटोली,स्कीम नंबर 54 विजयनगर, जगजीवन राम नगर, नर्मदा कॉलोनी, साईं कृपा कॉलोनी, धीरज नगर, देवकी नगर,मित्र बंधु नगर,सर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved