नयी दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर एक दिन में 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई है। उक्त जानकारी गुरुवार सुबह केंद्र सरकार की ओर से दी गई है ।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना का प्रकोप पूरे वेग पर है और इसकी रोकथाम के लिए जांच, उपचार और संपर्क का पता लगाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 02 सितंबर को 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई।
दो सितंबर तक कोरोना वायरस की कुल चार करोड़ 55 लाख नौ हजार 380 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को दस लाख 12 हजार 367 नमूनों का परीक्षण किया गया। एक पखवाड़े के भीतर यह चौथा मौका है जब कोरोना वायरस की एक दिन में दस लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
बतादें कि इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकार्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई थी और 21अगस्त को दस लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved