img-fluid

ऋषिकेश के रिजॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, हुड़दंग मचाते मिले 26 लड़के और 7 लड़कियां

July 08, 2024

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने रेव पार्टी करते हुए युवक-युवतियों को पकड़ा है. मामला मोहनचट्टी स्थित एक रिजॉर्ट का है. लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिजॉर्ट के संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ रेव पार्टी कर रहे 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं पार्टी में मिली 7 युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकेश के मोहनचट्टी में स्थित एक रिजॉर्ट में कुछ लोग बहुत शोर मचा रहे हैं. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला रवि कुमार सैनी टीम के साथ वहां पहुंचे. रिजॉर्ट में कुछ लोग शराब पीकर ऊंची आवाज में डीजे बजाकर शोर कर रहे थे. साथ ही कुछ लड़कियां भी पार्टी में डांस करती पाई गईं.


पुलिस ने होटल संचालक से रिजॉर्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की और लाइसेंस मांगा, तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया. जिसपर पुलिस ने तुरंत होटल संचालक और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने अभय कुमार निवासी सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब और अमनदीप निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं रिजॉर्ट का एक कर्मचारी विक्की जैन फरार चल रहा है. पुलिस ने रेव पार्टी करने वाले 26 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मौके से मिली 7 युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है.

Share:

अभिनेता से नेता बने केन्द्रीय मंत्री सुरेश गोपी जारी रखेंगे एक्टिंग, कार्यक्रमों में शामिल पर लेंगे पैसे

Mon Jul 8 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केरल (Kerala) से आने वाले सुरेश गोपी (Suresh Gopi) अभिनेता से राजनेता बने और त्रिशूर सीट (Thrissur seat) जीतकर लोकसभा (Lok Sabha) पहुंचे. बीजेपी (BJP) के ल‍िए यह ऐत‍िहास‍िक कामयाबी थी, क्‍योंक‍ि पहली बार केरल का कोई शख्‍स बीजेपी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचा था. बीजेपी ने उन्‍हें मंत्र‍िमंडल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved