img-fluid

महिदपुर में भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में प्रार्थना सभा हुई

September 08, 2022

  • भारत माता के जयकारे के साथ रैली निकाली

महिदपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन अंचलों में भी कांगे्रस नेताओं द्वारा किया जा रहा है और समर्थन के लिए कहीं पद यात्रा तो कहीं प्रार्थना सभा की जा रही है। इसी तारतम्य में महिदपुर, झारडा, गोगापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार में गांधी प्रतिमा के सामने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में हीरालाल आंजना, अनिल आंचलिया, गजराज सिंह पवार, अरुण बुरड़, विक्रम सिंह सिसोदिया, भारत शर्मा, सगीर बैग, मांगीलाल कुमावत, राधेश्याम गोलवी, सोहनबाई राजपूत, जुगल पांचाल आदि उपस्थित थे। प्रार्थना सभा के बाद ,भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के नारे लगाते हुए रैली के रूप में कांग्रेसजन चौक बाजार से होते हुए बस स्टैंड पर विजय स्तंभ के पास पहुँचे और यहाँ भारत जोड़ो पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रा का समर्थन करने के लिए सभी नेताओं ने निवेदन किया गया।



यह यात्रा उज्जैन से होकर घटिया, घोसला, तनोडिय़ा, आगर होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। रैली में अशोक पाठक, पार्षद बाबा नागोरी, पीयूष सकलेचा, इमरान अली, रईस कुरेशी, विजय रावल, जितेन्द्र फरेले, कालू सिंह सिसोदिया, सरपंच शिव सोलंकी, भरतलाल जाट, शिव प्रताप सिंह छोटू बन्ना, गजल सिंह पवार, महेश पंड्या, आबिद मंसूरी, गोपालसिंह चौहान, गब्बू सिंह गुर्जर, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र आंजना, हिम्मत पारेगी, ईश्वर पटेल जगोटी, महेश पांचाल जगोटी, कैलाश पवार जगोटी, नरेंद्र पोरवाल जगोटी, धनसिंह बापू, संजय वर्मा, गणपत सिंह पटेल, शकील पाकीजा, काले बाबू, अकरम अहिंगर, शोभाराम मालवीय, सीकर मंसूरी भरतलाल सिंगला, जगदीश परमार,रघुवीरसिंह राठौर,अर्जुनसिंह नागपुरा, दिनेश बारोट, रमेश चंद बेलाखेड़ा, नागु सिंह गुर्जर, डीके राठौड़, श्यामलाल चंद्रवंशी, मुबारिकभाई लाखाखेड़ी, लेखराज मल्होत्रा, आदि भी उपस्थित थे।

Share:

इंगोरिया के समीप खेत से जेसीबी चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Thu Sep 8 , 2022
बदनावर के चोरों ने जेसीबी मंदसौर जाकर बेच दी थी-मशीन भी जब्त कर लाई पुलिस उज्जैन। 10 दिन पहले इंगोरिया के समीप खेत पर खड़ी जेसीबी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और बदनावर निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved