• img-fluid

    चुटकी भर सिंदूर से बन जाएंगे आपके बिगड़े काम, बस करना होगा ये आसान उपाय

  • April 15, 2021

    नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है। मान्यता है कि शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए (Husband’s long life) अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर (Sindoor) केवल श्रृंगार का हिस्सा नहीं है बल्कि इसे सुहाग चिह्न के रूप में भी जाना जाता है। इतना ही नहीं देवी देवताओं की पूजा में भी सिंदूर का इस्तेमाल (Sindoor used during puja) किया जाता है। सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना जाता है यही कारण है कि गणेश जी से लेकर हनुमान जी तक को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है।

    जीवन की समस्याएं दूर कर सकता है सिंदूर
    लेकिन केवल धार्मिक कार्यों में ही नहीं बल्कि जीवन की कई तरह की परेशानियां दूर करने में भी सिंदूर (solving problems) आपकी मदद कर सकता है। सिंदूर से जुड़े ऐसे कई टोटके हैं जिन्हें अपनाने से देवी देवता भी प्रसन्न होते हैं और आपकी कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

    1. अगर आपके घर में भी एक के बाद एक परेशानियां आ रही हैं, बार-बार कोशिश करने के बाद भी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं तो सिंदूर का यह टोटका आपके काम आ सकता है। इसके लिए चमेली के तेल में सिंदूर (Sindoor mixed with chameli oil) मिलाकर हनुमानजी को चढ़ाएं। लगातार पांच मंगलवार और पांच शनिवार सिंदूर का यह उपाय करें और फिर देखें कैसे आपकी परेशानियां अपने आप कम होने लगेंगी।

    2. अगर परिवार में कोई बीमार हो और लाख दवाइयां करने के बाद भी ठीक न हो रहा हो तो सिंदूर को मरीज के ऊपर से उतारकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बीमार मरीज की सेहत में तेजी से सुधार होने लगता है।

    3. अगर आप आर्थिक परेशानी (Financial problem) का सामना कर रहे हों, कड़ी मेहनत करने के बाद भी पैसों की तंगी हो रही हो तो इसके लिए नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसकी पूजा करें और उसे अपने दुकान के गल्ले में या फिर घर में जहां आप अपने पैसे रखते हों वहां पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक दिक्कतें धीरे धीरे दूर होने लगेंगी।

    4. घर के मुख्य द्वार पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative energy) का प्रवेश नहीं होता। लगातार 40 दिन तक मेन दरवाजे पर यह उपाय करने से निगेटिव एनर्जी घर में नहीं आएगी और वास्तु दोष भी दूर हो जाएगा।

    Share:

    मप्र के शिवपुरी में नर्स ने कोरोना मरीज की ऑक्सीजन यूनिट निकाली, CCTV फुटेज वायरल

    Thu Apr 15 , 2021
    शिवपुरी। कोरोना वायरस(Corona Virus) का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है. एक तरफ ये महामारी(Pandemic) दूसरी तरफ चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था(Health System). मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri)के जिला अस्पताल(District Hospital) के कोरोना वार्ड(Corona Ward) में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. आरोप है कि मरीज को लगी ऑक्सीजन यूनिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved