लखनऊ। पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर उत्तरप्रदेश के कई शहरों में भडक़ी हिंसा के बाद ड्रोन से की गई निगरानी में कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर के कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की छत पर ईंट और पत्थरों के ढेर देखे गए। उपद्रवी पथराव करने के लिए ये पत्थर रेलवे पटरियों से उठाकर लाए और अपने घरों की छतों पर जमा किए। पथराव का जिम्मा बच्चों और महिलाओं को सौंपा गया था।
कानपुर के 54 घरों में मिले पत्थर
सर्वाधिक हिंसा प्रभावित कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाको में ड्रोन से ली गई तस्वीर में 54 से अधिक घरों की छतों पर पत्थरों के ढेर मिले हैं, जिनका इस्तेमाल हिंसा में किया जाना था।
85 उपद्रवियों की सूची बनी… चलेंगे बुलडोजर
उत्तरप्रदेश में हिंसा से जुड़े 85 आरोपियों की सूची तैयार कर ली गई है। इन उपद्रवियों के घरों की जांच शुरू कर दी गई है। यदि कोई मकान बिना स्वीकृति के बना मिला या अतिक्रमण में पाया गया तो उस पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved