वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद आप कभी अपने दफ्तर के लिए लेट नहीं होंगे. दरअसल एक रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट पर बताया कि उसका साथी 7 साल से अब तक ऑफिस आने में कभी लेट नहीं हुआ, लेकिन जब वह पहली बार लेट हुआ तो उसे बॉस ने ऑफिस से निकाल दिया.
‘नो स्टॉप इट स्टेप ब्रो’ नाम के यूजर ने एक लम्बी-चौड़ी पोस्ट साझा की थी. जिसमें लिखा था कि हमारा एक साथी है जो 7 से ज्यादा साल में एक बार भी ऑफिस के लिए लेट नहीं हुआ लेकिन उसके पहली बार लेट होने पर उसे ऑफिस से निकाल दिया गया. हमें पता चला है कि उसे 20 मिनट देर हो जाने पर बॉस ने निकाल दिया था. इसीलिए मैं और मेरे सभी साथी आगे से लेट आएंगे और तब तक आएंगे जब तक मेरे साथी को नौकरी पर वापस नहीं रखा जाता.
78 हजार से अधिक अपवोट और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि नियोक्ता सिर्फ उस व्यक्ति से छुटकारा पाने का बहाना चाहता था. लोगों ने कहा कि महज 20 मिनट की देरी के लिए नौकरी से निकालना सही फैसला नहीं था. बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रही इस पोस्ट को अब तक 78 हजार से अधिक अपवोट और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved