img-fluid

व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

November 09, 2024


लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि व्यक्ति वस्त्रों से नहीं (A Person not by Clothes), वचन से योगी होता है (By words becomes Yogi) । उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया ।


अखिलेश यादव शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में आयोजित एक जन्‍मदिन समारोह में शामिल हुए थे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है, उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में भी आपको और हमें जानना चाहिए। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा संत होता है, वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है, तो जनकल्याण के लिए, इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं।

अखिलेश ने कहा कि हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा है, जो जितना ज्ञानी, वो उतना चुप होता है। जिनका काम सरकार चलाना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इन पर जुर्माना लगाया है। उत्तर प्रदेश में शक्ति और सत्ता का अनुचित दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है, जनता भाजपा के साथ नहीं है, सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए।

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान लाइन में खड़ा है कि उसे कब खाद मिलेगी, कोई ऐसी जगह नहीं होगी, जहां किसान लाइन में न खड़ा हो, रात में किसान लाइन लगा रहे हैं खाद के लिए, उन्हें किसान से कोई प्रेम नहीं है। सपा नेता ने कहा, भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी।

Share:

जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग से की श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग, जानिए वजह

Sat Nov 9 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दो सीटों में होने वाले उप चुनाव (MP By-elections) में कांग्रेस पार्टी अधिकारियों पर विश्वास नहीं जमा पा रही। लगातार अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग (election Commission) से की जा रही है इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को शिकायत करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved