भोपाल: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर ट्रेन के खाने में कीड़ा मिला है. भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) जा रहे एक यात्री ने खाने में उपमा ऑर्डर किया था. जब उसने अपना फूड पैकेट खोला तो उपमा के ऊपर कीड़ा चलता हुआ नजर आया. ये देख यात्री गुस्सा हो गया और आसपास के लोगों को दिखाकर हंगामा करने लगा.
रविवार सुबह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्स्प्रेस रवाना हुई थी. इस ट्रेन में C-4 कोच के यात्री अभय सिंह सेंगर ने अपने लिए उपमा ऑर्डर किया था. झांसी क्रॉस करने के बाद सुबह करीब 9 बजे सभी यात्रियों ने खाने का ऑर्डर दिया. अभय सिंह सेंगर ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसमें कीड़ा नजर आया. कीड़ा देख यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे से की, जिसके बाद रेलवे ने उनका खाना बदलने के लिए कहा.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद यात्री को ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत दूसरा खाना उपलब्ध कराया. खाने में शिकायत सामने आने के बाद ठेकेदार पर 25000 रुपये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत एक्स्प्रेस के खाने में कॉकरोच मिल चुका है. इससे पहले 18 जून 2024 को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई वंदे भारत एक्स्प्रेस में भी खाने में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. भोपाल से एक यात्री आगरा के लिए सफर कर रहा था.
यात्रा के दौरान यात्री को खाने का जो पैकट सर्व किया गया उसे खोलने के बाद यात्री के होश उड़ गए. खाने के पैकेट खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला. ये देख यात्री ने खाने के तस्वीर क्लिक की और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल हो गया. मामला सामने आने के बाद IRCTC ने जवाब देते हुए माफी मांगी. IRCTC ने खेद जताते हुए उचित जुर्माना लगाया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved