• img-fluid

    इन्दौर पर्यटन निगम की लापरवाही से हाउसबोट का एक हिस्सा पानी में डूबा

  • November 28, 2020


    मंत्री ठाकुर ने कहा-अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि ये लापरवाही कैसे हुई

    इन्दौर। पिछले डेढ़ साल से हनुवंतिया में हाउसबोट को खाली खड़ा कर रखा है। पहले इसे पानी के बीच ले जाकर एक टापू पर बांधा गया था, लेकिन बाद में इसे फिर किनारे पर बांध दिया गया। ठीक ढंग से इसको नहीं बांधने पर कल बेकवॉटर में उठी 3-3 मीटर ऊंची लहरों ने इसके एक हिस्से को डूबो दिया।

    चार साल पहले इंदिरा सागर बांध के बेकवॉटर में बने हनुवंतिया टापू में हाउसबोट बनाए गए थे। पिछले कई महीनों से इनकी बुकिंग भी नहीं ली जा रही थी। इन्हें ऐसी जगह बांधा जाना चाहिए जहां पानी गहरा हो। पहले छोटे-छोटे टापू के पास ये हाउसबोट बांधे जाते रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इन्हें किनारे पर बांधा गया और कल एक हाउसबोट के पिछले हिस्से में पानी भरा गया, जिसके कारण अंदर रखा सामान खराब हो गया है और हाउसबोट भी डेमेज हुआ है। अधिकारी ऊंची लहरों को जवाबदार बताकर अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
    मुझे आज जानकारी लगी है कि हाउसबोट में पानी भरा गया है। मैं संबंधित अधिकारियों से बात कर रही हूं कि ये लापरवाही कैसे हुई?
    -सुश्री उषा ठाकुर, पर्यटन मंत्री

    Share:

    इन पेड़-पौधों को न लगाए घर में, होती है धन की हानि

    Sat Nov 28 , 2020
    हर कोई चाहता है कि उसके घर में भी आंगन हो और वह अपने पसंदीदा पेड़-पौधे लगाएं। कई लोग अपना शौक पूरा करने के लिए घरों में पौधे लगा भी लेते है, तो कुछ लोग अपने आंगन में हरियाली दिखाई दे इसलिए बड़े-बड़े पेड़ लगा लेते है, लेकिन उनके लगाने से उन्हें क्या फायदा-नुकसान हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved