खरगोन (Khargon)। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक (terror of stray dogs) थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार एक मासूम को आवारों कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत (Under Kotwali police station) आने वाले मागरूल रोड पर देर शाम घर के बाहर खेल रही एक मासूम बालिका को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले करीब डेढ़ साला बालिका रानी भिलाला के पिता संजय भिलाला दिन भर काम करने के बाद शाम को घर पहुंचे और खाना बनाने लगे ।
इस दौरान मासूम की मां भी घरेलू कामकाज में लगी हुई थी, तभी उनके बच्चे बाहर जाकर खेलने लगे, लेकिन बाहर घूम रहे करीब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।
इधर जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक माधव सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि मागरुल रोड पर एक घटना हुई है । जिसमें 4 से 5 कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया था, और उसको नोच लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। उस बच्चे का नाम रानी पिता संजय है और उसकी उम्र करीब 2 साल है और वह लोग उपड़ी के रहने वाले हैं। उस बच्ची को कमर और छाती सहित पूरे शरीर में ही चोटें आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved