• img-fluid

    देश में नए वायरस ने दी दस्‍तक, गुजरात में दो दिन में 5 बच्चों की मौत, जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल

  • July 15, 2024

    अहमदाबाद (Ahmedabad) । कोरोना के खौफ से देश अभी उबरा ही था क‍ि एक नए वायरस (New Virus) ने दशहत मचा दी है. गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा (Sabarkantha) और अरावली जिलों (Aravalli districts) में ‘चांदीपुरा’ नामक एक वायरस (Chandipura virus) ने दस्तक दे दी है. इसे मिस्‍ट्री वायरस कहा जा जा रहा है. दावा क‍िया जा रहा क‍ि इसकी चपेट में आकर 2 दिन के भीतर पांच बच्चों की मौत हो गई है. 4 बच्चों की मौत साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई है. फिलहाल बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. सैंपल के नतीजे आज आने की संभावना है.

    डॉक्‍टरों के मुताबिक ‘चांदीपुरा’ वायरस से संक्रमित बच्चों के मस्तिष्क में सूजन समेत कई अन्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वायरस से संक्रमित बच्चों के परिजनों का भी सैंपल लिया जा रहा है. हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में कुल 6 मरीज भर्ती थे. साबरकांठा के खेडब्रह्मा के एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि अरवली जिले के भिलोड़ा के भी दो की मौत हो गई है. अब तक पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं.


    आज आएगी सैंपल की रिपोर्ट
    सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी. वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. दावा किया जा रहा है कि इस वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की रविवार को बैठक हो सकती है. बैठक में टेस्टिंग सहित अन्य प्लान पर फैसला लिया जाएगा. साबरकांठा जिले में चांदीपुरम वायरस ने कहर बरपा रखा है. हिम्मतनगर सिविल में संदिग्ध चांदीपुरम वायरस से चार बच्चों की मौत हो गई है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. उन इलाकों में निगरानी रखी जा रही है, जहां इस तरह के मामले सामने आए हैं. दवा का छिड़काव क‍िया जा रहा है.

    दो बच्‍चों का चल रहा इलाज
    रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के बालेचा गांव के रहने वाले चार साल के हिमांशु खराडी, खेडब्रह्मा तालुका के कोडरिया गांव के रहने वाले पांच साल के गणेश कुमार शैलेशभाई पारगी, अरवल्ली के खानपुर गांव के रहने वाले दो साल के क्रुणाल शैलेशभाई की इस संक्रमण से मौत बताई जा रही है. वहीं भिलोडा तालुका की किंजलबेन निनामा नाम की एक छह वर्षीय लड़की की मृत्यु की वजह भी यही वायरस बताया जा रहा है. फिलहाल हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में पिपलिया और उदयपुर के दो बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी बच्चों के सैंपल हिम्मतनगर सिविल अस्पताल ने पुणे भेज द‍िए हैं.

    Share:

    विदेशों में बढ़ी भारत के बासमती चावल की मांग, 13 फीसदी बढ़ा निर्यात

    Mon Jul 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय बासमती चावल (Indian basmati rice) की मांग विदेश (Demand increasing abroad) में लगातार बढ़ रही है। हालांकि, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में मामूली गिरावट (Slight decline in exports) देखने को मिली है। एग्रीकल्चरल एंड प्रॉसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) के आंकड़े के मुताबिक, भारत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved