
डेस्क। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। इस मामले की पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। कथित हमलावर शहजाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे बांग्लादेशी नागरिक बताया गया है। मगर, घटना के 10 दिन बाद इस मामले में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईडी की जांच में पता चला है कि क्राइम सीन से मिले फिंगरप्रिंट कथित आरोपी शहजाद से मैच ही नहीं खाते।
गिरफ्तार आरोपी के फिंगरप्रिंट सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर से मिले फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खा रहे हैं। पुलिस आगे की जांच के लिए अतिरिक्त नमूने भेज रही है। सैफ अली खान पर हमला मामले में शख्स की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज में देखे गए बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान करने के लिए फेशियल रिकग्निशन का इस्तेमाल करेंगे। अब हाल की रिपोर्ट में पता चला है कि कथित आरोपी के फिंगरप्रिंट उससे मेल ही नहीं खाते, जो सैफ के घर से मिले हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में चल रही जांच में पता चला है कि घटनास्थल से बरामद 19 फिंगरप्रिंट शरीफुल के प्रिंट से मेल नहीं खा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved