• img-fluid

    नीमनवासा में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर

  • November 03, 2022

    • 125 हेक्टेयर के कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट में 10 हेक्टेयर के दायरे में विकसित होगा ट्रांसपोर्ट नगर
    • 30 साल से शहर को आवश्यकता पड़ रही है इसकी

    उज्जैन। विकास प्राधिकरण मक्सी रोड नीमनवासा क्षेत्र में सवा सौ हेक्टेयर जमीन पर बढ़ा कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट बनाने जा रहा है। इसमें 10 हेक्टेयर के दायरे में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की प्लानिंग भी की गई है। कल तकनीकी अमले की बैठक लेकर सीईओ ने योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश दे दिए हैं। पिछले तीन दशक से व्यवसायी शहर में स्थायी ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की मांग कर रहे हैं।
    पिछले करीब तीन दशकों से शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी स्थायी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक इसकी व्यवस्था संबंधित विभाग नहीं कर पाए हैं। इधर प्राधिकरण ने कुछ वर्ष पहले इंदौर रोड पर नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन नए मास्टर प्लान का प्रारूप आने के बाद इसका स्थान बदलना पड़ा। लेकिन अब प्राधिकरण ने नया ट्रांसपोर्ट नगर नीमनवासा में बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। बीते तीन दशकों में लगातार बढ़ती आबादी और बढ़ते शहर के दायरे के कारण पुराने स्थानों पर चल रहे ट्रांसपोर्ट क्षेत्रों को सिंहस्थ 1980 से ही स्थायी स्थान नहीं मिलने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। 1992 के सिंहस्थ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को इंदौर गेट क्षेत्र से हटाकर गदा पुलिया के समीप स्थान दिया गया था। सिंहस्थ 2004 में भी इन्हें यहां से हटाया गया था। वहीं सिंहस्थ 2016 में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को यहां से इंदौर-उज्जैन बायपास मार्ग स्थित सांवराखेड़ी ब्रिज के आसपास जगह दी गई थी। व्यवसायियों के अनुसार नगर निगम तभी से इसका शुल्क भी वसूल रहा था, परंतु साल 2020 में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर यहां व्यवसाय कर रहे 150 से अधिक ट्रांसपोर्ट और ऑटो पाट्र्स व्यवसायियों को सांवराखेड़ी ब्रिज क्षेत्र से कार्रवाई कर हटाया था। तब भी व्यवसायियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से स्थानी ट्रांसपोर्ट नगर उपलब्ध कराने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने भी तब उन्हें नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विक्रम नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर का जल्द निर्माण कर शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया था। इसे भी अब दो साल का समय गुजर गया। अब फिर से विकास प्राधिकरण ने 10 हेक्टेयर के दायरे में नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

    कई जगह खड़े होते हैं लोडिंग वाहन जिससे कि बिगड़ती है यातायात व्यवस्था
    स्थायी ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी भी दूधतलाई क्षेत्र, हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे, एमआर-5, मक्सी रोड आदि स्थानों पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े वाहन शहर के बीच नजर आते हैं। इसके कारण कई स्थानों पर दिनभर रास्ता जाम होता रहता है। व्यवसायियों का कहना है कि उनकी समस्या का हल अभी तक कोई नहीं कर पा रहा। दूध तलाई, एमआर 5 पर भी गाड़ी खड़ी करने के ठीये बने हुए हैं.



    रेलवे स्टेशन और चौड़ी सड़क का मिलेगा फायदा
    उज्जैन विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में कल नवीन योजनाओं की समीक्षा बैठक प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने ली। उन्होंने विभाग की प्रस्तावित नवीन आवासीय योजना टीडीएस-4 निमनवासा क्षेत्र की भूमि पर नवीन ट्रांसपोर्ट नगर विकास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक विक्रम नगर रेलवे स्टेशन होगा। इसके अलावा यह आवासीय योजना नवीन शहर की बसाहट में एक महत्वपूर्ण योगदान होगी। उन्होंने इंजीनियरों को यंत्री गणों को निर्देश दिए कि नवीन आवासीय योजना में बड़े बड़े भूखंडों पर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भी बड़े पैमाने पर प्रावधान किया जाए। उक्त योजना का प्रारूप व प्रस्तावित डिजाइन प्रस्तुत करते हुए कार्यपालन यंत्री नीरज पांडे ने बताया कि यह योजना मास्टर प्लान के 30 मीटर चौड़े रोड के आस पास होने से यहां पर काफी बड़ी संख्या में बड़े बड़े व्यावसायिक भूखंडों का विकास किया जाएगा। श्री सोनी ने कि इस योजना में अधिक से अधिक संख्या किसानों को भागीदार बना कर योजना को शीघ्र क्रियान्वित करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री नीरज पांडे को दिए। अधीक्षण यंत्री आर सी वर्मा ने उक्त योजना के मुख्य मार्गो एवं आसपास निर्मित किए जाने वाले सर्विस रोड एवं गार्डन में बच्चों के लिए झूले चकरी एवं ओपन जिम के प्रावधान का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, सहायक यंत्री जयदीप शर्मा, संजय साध, महेश गुप्ता, उपयंत्री सीपी दुबे, विकास नगर आदि मौजूद रहे।

    Share:

    Morgan Stanley ने जताया भारत पर भरोसा, कहा- टॉप 3 की राह पर इकोनॉमी

    Thu Nov 3 , 2022
    डेस्क: दुनिया भर के फाइनेंशियल सेक्टर के दिग्गज नाम अब भारत की ग्रोथ स्टोरी पर खुलकर भरोसा जताने लगे हैं. आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के द्वारा घरेलू इकोनॉमी को लेकर सकारात्मक अनुमान दिए जाने के बाद अब मॉर्गेन स्टेनली ने भी कहा कि ये दशक भारत का दशक साबित होगा और भारत सभी प्रमुख इकोनॉमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved