img-fluid

आज से बेलगावी में शुरू होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आंबेडकर मुद्दे पर नई रणनीति पर होगा मंथन

December 26, 2024

नई दिल्ली. आज से कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belgaum) में कांग्रेस (Congress) की कार्यसमिति (Working Committee) की नव सत्याग्रह बैठक होने वाली है। इस दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस भाजपा (BJP) को कई सारी मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार करने वाली है। इसमें प्रमुख तौर पर आंबेडकर मुद्दे (Ambedkar issue) को लेकर भाजपा को घेरने की रणनीति शामिल है। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी थी, जिसके लिए देश की सियासत में गर्माहट बढ़ गई थी।

एक दिन पहले वेणुगोपाल ने दी थी जानकारी
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने 24 दिसंबर को कहा था कि बेलगावी में होने जा रही बैठक में डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। बेलगावी में 100 साल पहले कांग्रेस के ऐतिहासिक सत्र हुआ था। इस सम्मेलन में ही महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। उस सम्मेलन की याद में हम 26-27 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करने जा रहे हैं। हमने इसे नव सत्याग्रह बैठक नाम दिया है।


आंबेडकर मुद्दे पर आवाज तेज करेगी कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर के अपमान के खिलाफ आंबेडकर सम्मान सप्ताह मना रही है। इस मुद्दे का एक ही समाधान है कि गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए और उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बेलगावी में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा और भविष्य में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

वेणुगोपाल ने कहा था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक उसी स्थान पर होगी जहां महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी। इसमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के साथ ही स्थायी आमंत्रित, विशेष आमंत्रित सदस्य और संसदीय दल के पदाधिकारी, पूर्व CM समेत 200 नेता शामिल होंगे। बैठक 26 दिसंबर को महात्मा गांधी नगर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। वहीं 27 दिसंबर को जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली निकाली जाएगी। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

Share:

PM किसान सम्मान निधि में बदलाव की जरुरत, ICAR को भी ऑडिट करें; आंदोलन के बीच बोले उपराष्ट्रपति

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्‍ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers movement)के बीच उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे(Farmers’ Issues) पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बदलाव की आवश्यकता पर बल देते हुए बुधवार को कहा कि देश में अब तक कृषि और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved