इन्दौर। गोपाल मंदिर और राजबाड़ा को संवारने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी है। इसी बीच नगर निगम राजबाड़ा से गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा होते हुए पीपली बाजार तक नई सडक़ बनाएगा। निगम द्वारा इससे पहले सराफा की सडक़ का निर्माण किया जा चुका है।
निगम द्वारा कई वर्षों से राजबाड़ा को संवारने का काम शुरू किया गया है। अभी पहली मंजिल के अलग-अलग हिस्सों में काम चल रहा है, जबकि गोपाल मंदिर को संवारने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब उस मार्ग पर नई सडक़ बनाने की तैयारी चल रही है, जिसके चलते आज दोपहर में निगमायुक्त प्रतिभा पाल स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचेंगी।
प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब गोपाल मंदिर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। इसे लेकर वहां की सडक़ के लिए भी निगम प्रस्ताव बना चुका है। उक्त सडक़ कई जगह से जर्जर है। इसके साथ-साथ बड़ा गणपति से कृष्णपुरा और इमली बाजार की सडक़ें भी निर्माणाधीन हैं। इससे पूर्व निगम ने सराफा की सडक़ का निर्माण किया था, लेकिन उक्त हिस्से की सडक़ें बनाना बाकी रह गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved