• img-fluid

    गुजरात में सामने आया एस्परगिलोसिस इंफेक्शन नामक नया इंफेक्शन, कई मरीज संक्रमित पाए गए

  • May 28, 2021

     

    बड़ोदरा। भारत (India) एक के बाद एक कई आपदओं को झेल रहा है। कोरोना (Corona) महामारी पिछले एक साल से कहर बरपा रही है तो वहीं अब काले फंगस (Black fungus), सफेद फंगस (white fungus) तो कभी यैलो फंगस (yellow fungus) लोगों की जिंदगी खत्म कर रही है। वहीं गुजरात (Gujrat) में एक नया इंफेक्शन है सामने आया है इसका नाम एस्परगिलोसिस इंफेक्शन (Aspergillosis infection) है।

    वडोदरा (Vadodara) के एसएसजी अस्पताल में नए फंगल इंफेक्शन से आठ मरीज संक्रमित पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक, जिस तरह से ब्लैक और व्हाइट फंगस कोरोना से ठीक होने के बाद शरीर पर हमला करते हैं वहीं यह भी बीमारी कोरोना संक्रमितों या फिर कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को हो रहा है। 

    डॉ. शीतर ने मीडिया को बताया कि फंगल इंफेक्शन के अचानक इतने ज्यादा मामले इसलिए देखने को मिल रहे हैं क्योकि कोरोना मरीजों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने के लिए नॉन स्टरलाइट पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ब्लैग फंगस की अगर बात करें तो इसके होने का मुख्य कारण भी स्टेरॉयड का अत्यधिक इस्तेमाल और शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता का कमजोर होना है।


    एस्परगिलोसिस क्या है?
    रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार एस्परगिलोसिस एस्परगिलस के कारण होने वाला एक संक्रमण है, जो एक सामान्य प्रकार का कवक है जो घर के अंदर और बाहर रहता है।

    सीडीसी ने बताया कि ज्यादातर लोग बीमार हुए बिना हर दिन एस्परगिलस बीजाणुओं में सांस लेते हैं। हालांकि, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली या फेफड़ों की बीमारियों वाले लोगों को एस्परगिलस के कारण स्वास्थ्य समस्याओं अधिक खतरा होता है। एस्परगिलस के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में एलर्जी प्रतिक्रियाएं, फेफड़ों में संक्रमण और अन्य अंगों में संक्रमण होना है।

    Share:

    ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद मप्र में अब Cream Fungus का खतरा, जबलपुर में मिला पहला मामला

    Fri May 28 , 2021
    जबलपुर। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के जबलपुर(Jabalpur) से ब्लैक और व्हाइट फंगस (Black and white fungus) के बाद अब क्रीम फंगस (Cream fungus) का मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जहां ब्लैक फंगस(Black fungus) के साथ क्रीम फंगस (Cream fungus) का संक्रमण (Infection) पाया गया है. पीड़ित मरीज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved