नई दिल्ली: असम में एक नया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज (IIM) शुरू करने को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह कदम राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद उठाया गया है. नया आईआईएम राज्य के कामरूम जिले के मराभिता में स्थापित किया जाएगा. इसकी जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नए आईआईएम के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
सीमए हेमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुवाहाटी के पास एक आईआईएम को मंजूरी देकर असम के लोगों को विशेष उपहार दिया है. जिससे यह उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां आईआईटी, एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अब आईआईएम है. आईआईएम अहमदाबाद को इसके लिए मेंटर बनाया गया है.
पूरे देश में अभी 21 आईआईएम हैं. जिसमें आईआईएम शिलांग नॉर्थ ईस्ट में एक मात्र है. राज्य सरकार ने मई 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इसके लिए पत्र लिखा था. जिसमें लिखा गया था कि असम में आईआईएम स्थापित होने से पड़ोसी राज्यों नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश आदि में शिक्षा का प्रसार होगा और स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता की पूर्ति में यह अहम भूमिका निभाएगा. पत्र में कहा गया था कि आईआईएम मानव प्रतिभा में निवेश करने के लिए विशिष्ट कॉरर्पोरेट संगठनों को आकर्षित करेगा और निवेश को प्रोत्साहित करेगा.
नए आईआईएम के लिए राज्य सरकार ने 574 बीघा जमीन मुफ्त में उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की है. मंत्रालय ने आईआईएम अहमदाबाद को केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के परामर्श से नए संस्थान के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved