img-fluid

लोकसभा चुनाव में सकारात्मक राजनीति का नया दौर शुरू हुआ है – सपा प्रमुख अखिलेश यादव

July 02, 2024


नई दिल्ली । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में (In the Lok Sabha Elections) सकारात्मक राजनीति का नया दौर (A new era of positive Politics) शुरू हुआ है (Has Started) । लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा… “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।


ईवीएम पर अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम का मुद्दा कायम रहेगा। यह मुद्दा न मरा है और न ही मरेगा. हमे इस पर पहले भी विश्वास नहीं था और अब भी नहीं है। अगर हम यूपी में 80 सीटें भी जीत जाएं तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं रहेगा। ईवीएम से जीत कर ईवीएम को हटाएंगे। हम समाजवादी ईवीएम को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत देश के परिपक्व मतदाता की जीत है. अयोध्या की जीत हमारी मर्यादा की जीत है. ये है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे उसको लाने का दावा, वो खुद किसी के सहारे के हैं लाचार.होइहि सोइ जो राम रचि राखा।

लोकसभा में अपने भाषण में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ. यूपी में 2 लोगों के बीच प्रभुत्व की लड़ाई का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जुमला बनाने वालों से जनता का भरोसा उठ गया. यूपी में हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है. पेपर लीक इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार किसी को नौकरी नहीं देना चाहती।

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. इंडिया और पीडिए की सामाजित न्याय की जीत हुई है. ये गिरने वाली सरकार है. 2024 का परिणाम हमारे लिए जिम्मेदारी भरा है. 4 जून को सामुदायिक राजनीति की शुरुआत है. 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है. चुनाव में अवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ दिया है. चुनाव में सकारात्मक राजनीति का नया दौर शुरू हुआ है. संविधान मंथन में संविधान रक्षकों की जीत हुई है।

Share:

यूपी लोक सेवा आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि यूपी पीएससी ज्यूडिशियल परीक्षा में धांधली हुई

Tue Jul 2 , 2024
प्रयागराज । यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकार किया (Admitted in Allahabad High Court) कि यूपी पीएससी ज्यूडिशियल परीक्षा में (In UP PSC Judicial Exam) धांधली हुई (There was Rigging) । यूपी लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया है कि गलत कोडिंग कर यूपी पीएससी ज्यूडिशियल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved