भोपाल। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (International Cooperative Year) 2025 के तहत रविवार को राजधानी भोपाल (Bhaoapl) में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन (State Level Cooperative Conference) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अमित शाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के राजा भोज की नगरी भोपाल आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आपका आगमन मध्यप्रदेश के विकास को नव गति प्रदान करेगा। आपका यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों के जीवन में समृद्धि के नए अवसर… pic.twitter.com/bRobZg5rSp
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 13, 2025
रविन्द्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की। इस मौके पर सांसद वी.डी. शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पशुपालन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन (MPCDF) तथा दुग्ध संघ के मध्य अनुबंध का अदान प्रदान हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved