• img-fluid

    उज्जैन में आया लव जिहाद का नया मामला, ‘विकास’ निकला ‘वसीम’

  • December 20, 2020


    उज्‍जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक नाम बदलकर तलाकशुदा महिला का 2 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. युवक ने अपनी गलत पहचान बताकर महिला से पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ संबंध बनाए. युवक ने महिला को अपना नाम विकास बताया था लेकिन हाल ही में जब महिला ने उसका पर्स चेक किया तो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस पर उसका नाम वसीम देख महिला का माथा ठनका और उसने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

    दरअसल, महिला अपने पति से तलाक के बाद उज्जैन में रह रही थी. यहां 2 साल पहले उसकी मुलाकात विकास नाम के युवक से हुई जिसने उसे खुद को नागदा का रहने वाला बताया था. युवक बकायदा महिला के साथ मंदिर जाता, लेकिन बाहर ही खड़ा रहता था और वजह पूछे जाने पर खुद को नास्तिक बताता था. हाल ही में शक होने पर जब महिला में उसका पर्स खंगाला तो उसमें वसीम नाम से युवक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने जाकर अपनी आपबीती बताई.

    पीड़ित महिला ने बताया, ‘मुझे वसीम नाम का लड़का विकास नाम से मिला था. एक जया नाम करके लेडी से जो मेरे घर के सामने किराए पर रहती थी, उन्होंने मुझे कुछ मदद के लिए उससे मिलवाया था कि यह विकास है, आपकी मदद करेंगे. बाद में वह रिलेशन में जुड़ गया. उसने अपना हिन्दू नाम ही बताया और कहा कि वो राजपूत है. अभी 2 महीने पहले पता चला कि वह वसीम है और अपना नाम बदलकर मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शोषण कर रहा था’.

    वहीं इस मामले में उज्जैन के एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘महिला थाने के अंतर्गत एक पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और उसने यह आरोप लगाया है कि एक युवक ने नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ में गलत काम किया. दोनों लगभग 2 साल संपर्क में थे. अभी पीड़िता ने यहां पर आकर रिपोर्ट लिखवाई है, जिसके आधार पर महिला थाने के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.’

    आपको बता दें कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने जा रहा है, जिसका नाम होगा ‘धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2020.’ इसके तहत किसी भी लड़की या महिला के साथ नाम बदलकर और धोखे में रखकर शादी करने पर कार्रवाई की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ेगी. एमपी की शिवराज सरकार 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने जा रही है.

    Share:

    Google Chrome और Microsoft Edge यूजर्स पर हुआ है Cyber Attack

    Sun Dec 20 , 2020
    नई दिल्ली। इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए Google Chrome या Microsoft Edge का इस्तेमाल अब सुरक्षित नहीं रहा। दोनों इंटरनेट ब्राउजर्स (Internet Browsers) पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हो चुका है। लगभग 28 से ज्यादा इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशन की सूची बनाई गई है जिनमे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर वायरस अटैक (Virus Attack) कर सकते हैं। ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved