img-fluid

मप्र में मिला कोरोना का एक नया मामला, दो मरीज स्वस्थ हुए

December 07, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक नया मामला (One new case of corona in the last 24 hours) सामने आया है, जबकि दो मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 906 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 34वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के नये मामले शून्य रहे थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,350 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें एक पाजिटिव और 1,349 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 10 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.07 रहा। नया मरीज इंदौर जिले में मिला है, जबकि राज्य के 51 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 34 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 38 हजार 919 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,906 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,124 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से दो मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 7 से घटकर 6 रह गई। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 48 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 06 दिसंबर को शाम छह बजे तक 1,072 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 60 हजार, 502 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा 53 फीट पर फंसा, रेस्क्यू जारी

Wed Dec 7 , 2022
बैतूल/भोपाल। मप्र के बैतूल जिले (Betul district of MP) में आठनेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक छह साल का बच्चा (six year old) खेत में खुले बोरवेल में गिर (fell into borewell) गया। बच्चा बोर में 53 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved