• img-fluid

    AI से जुड़ी ChatGPT में आया एक नया और बेहद खास फीचर, जानिए खासियत

  • February 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। समय के साथ-साथ दुनिया की टेक्नोलॉजी (technology) भी काफी आगे बढ़ते जा रही है. उन्हीं टेक्नोलॉजी का नतीजा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) है. एआई टेक्नोलॉजी (technology) में लगातार विकास हो रहे हैं. एआई से जुड़ी ही एक टेक्नोलॉजी का नाम चैटजीपीटी है, जिसनें पिछले कुछ महीनों में काफी सुर्खियां बटौरी हैं.

    ChatGPT का नया फीचर
    चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद से ही इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, और इसमें नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाए. आईएएनएस से मिली ख़बर के मुताबिक इसी क्रम में ओपनएआई अपने एआई चैटबॉट यानी चैटजीपीटी के लिए मेमोरी का परीक्षण कर रहा है, जो बॉट को समय के साथ आपके और आपकी बातचीत के बारे में जानकारी याद रखने के लायक बनाएगा.



    इसका मतलब है कि चैटजीपीटी में इस नए फीचर के शामिल होने के बाद यूजर्स अपने चैटजीपीटी अकाउंट को अपने बारे में कुछ भी याद रखने के लिए बोल सकते हैं. आप उससे पूछ भी सकते हैं, कि उसे क्या याद है. इसके अलावा आप इसे सेटिंग्स के माध्यम से बातचीत को भूलने भी कह सकते हैं. आप इस फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.

    कंपनी ने बताए नए फीचर की खासियत
    ChatGPT के मुफ्त यूज़र्स और प्लस सर्विस यूज़ करने वाले यूजर्स के लिए ये नई मेमोरी सर्विस मुफ्त में शुरू की जा रही है, ताकि यूजर्स इस बात को समझ सकें कि ये फीचर कितना महत्वपूर्ण है. OpenAI ने एक बयान में कहा, हम जल्द ही इस नए फीचर को बड़े स्तर पर रोलआउट करेंगे.

    जब मेमोरी की सेटिंग्स बंद होगी तो यूजर्स की बातचीत को चैटजीपीटी याद नहीं रख पाएगा और नाही यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अगर यूजर्स चाहते हैं कि चैटजीपीटी किसी खास बातचीत को भूल जाए तो वो ऐसा भी कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यूजर्स किसी खास बातचीत को सुन सकते हैं, देख सकते हैं, और डिलीट भी कर सकते हैं.

    Share:

    फोर्ट मायर्स में आर्मी चीफ जनरल पांडे को दिया गया ऑनर गार्ड, स्ट्राइकर व्हीकल हथियार को लेकर हुई बातचीत

    Thu Feb 15 , 2024
    वॉशिंगटन। भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल (Army Chief General) मनोज पांडे (Manoj Pandey) अमेरिका (America) दौरे पर हैं। आर्मी चीफ के दौरे का आज तीसरा दिन है। आज आर्मी चीफ फ्लोरिडा में फोर्ट मायर्स (Fort Myers) स्थित अमेरिकी सेना के बेस कैंप पहुंचे, जहां उन्हें ऑनर गार्ड (Honor guard) दिया गया। इसके बाद आर्मी चीफ अर्लिंगटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved