• img-fluid

    रास्ते में खड़े होने के विवाद में युवक पर कातीलाना हमला

  • October 13, 2022

    • चार युवकों ने बेरहमी से पीटा और सिर में भारी पत्थर दे मारा
    • घायल के चाचा की भी धुनाई कर आरोपी हो गए फरार

    भोपाल। पिपलानी इलाके में सड़क पर खड़े चाचा भतीजों से दो बाइकों पर खड़े चार युवकों का विवाद हो गया। आरोपी बीच सड़क पर खड़े रहने का आरोप लगाते हुए दोनों से भिड़े, इसके बाद में दोनों को बेरहमी से पीटा। इसी दौरान एक आरोपी ने भतीजे के सिर में एक भारी-भरकम पत्थर दे मारा। इससे उसके सिर की हड्डी टूटकर अंदर धंस गई। गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
    टीआई अजय नायर के अनुसार फरियादी प्रवीण शर्मा (42) सोनागिरी में रहते हैं। उनका भतीजा रोहित कुमार शर्मा (24)शांति निकेतन गोविंदपुरा में रहता है और वन इंडिया मार्ट के पास स्थित अमन सरिया वाला के यहां काम करता है। बीती रात चाचा प्रवीण को उससे कोई काम था, लिहाजा चाचा उसकी दुकान के पास पहुंचे। दुकान बंद होने के बाद में रोहित और उसके चाचा वन इंडिया मार्ट के सामने खड़े बातें कर रहे थे। तभी वहां पर आरोपी राजीव, आसिफ और शादाब सहित एक अन्य दो बाइकों से गुजरे, युवकों ने सड़क पर खड़े चाचा भतीजे को गाली देते हुए साईड में खड़े होने की बात कही। रोहित ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों उसके साथ में मारपीट शुरु कर दी। उसका बचाव करने आए चाचा को भी आरोपियों जमकर पीटा। इसी दौरान आरोपियों में शामिल एक युवक ने रोहित के सिर में पत्थर से कई वार कर दिए। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। हमले के बाद रोहित स्पॉट पर ही बेसुध होकर गिर गया था। इसके बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। चाचा ने राहगीरों की मदद से भतीजे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर रहे एएसआई मनोज कटिायार का कहना है कि रोहित की हालत नाजुक बनी हुई है। वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। वहीं आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



    पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्त से दूर
    निजी चैनल के पत्रकार दिनेश शुक्ला पर बीती रात उनके पड़ोसी मोना मालवीय, सोनू मालवीय व एक दर्जन अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया था। वारदात को फरियादी के घर में घुसकर अंजाम दिया गया है। हमलावर घर के सामने गंदगी फैलाते थे, इसी बात को लेकर फ रियादी विरोध करता था। जिससे नाराज होकर हथियारों से लैस आरोपियों ने उनके साथ में घर में घुसकर मारपीट की गई। अशोका गार्डन पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

    Share:

    नगर निगम आयुक्त को आंदोलन का नोटिस सौंपा

    Thu Oct 13 , 2022
    भोपाल। नगर निगम भोपाल में कार्यरत तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी स्थायी कर्मी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को शासकीय अवकाश की सुविधा ना देने के विरोध में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने भोपाल नगर निगम के आयुक्त को आंदोलन का नोटिस सौंपा। नोटिस सौंपते समय मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के कर्मचारी नेता अशोक पांडे, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, भगवानदास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved