भोपाल। बागसेवनिया इलाके में कल रात दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए छात्र पर चार लोगों ने चाकू और डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल एक भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस के मुताबिक पुरानी बस्ती निवासी रितेश परमार पुत्र माखन सिंह परमार (20) एक निजी कॉलेज का छात्र है। बीती रात करीब साढेÞ़ आठ बजे वह अपने दोस्त शुभम की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए उसके बागमुंगालिया स्थित घर पर गया था। जहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मोहल्ले में रहने वाले लोगों से उसका विवाद हो गया था। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और आरोपी बाबू बंगाली, कृष्णा गिरी, बेला उर्फ प्रकाश व राजू मेहर मिलकर रितेश पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उसके दोस्तों के साथ मिलकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। वारदात के बाद से चारों बदमाश फ रार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हमले की सही वजाह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घायल बात करने की हालत में नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved