img-fluid

जापान में टूटा मुसीबतों का पहाड़, पहले भूकंप आया; अब धूं-धूंकर जला 379 यात्रियों से भरा विमान

January 02, 2024

टोक्यो: जापान (Japan) में आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) के बाद, मंगलवार शाम को टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापानी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस विमान में आग लगी, उसमें कथित तौर पर 379 यात्री थे। हालांकि गनीमत ये रही कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया था।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान धूं-धूंकर जल (aircraft smoke and water) रहा है और उसमें आग की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं। दमकल कर्मी (fireman) आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि हनेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और तमाम लोग नए साल की छुट्टियों में यहां से यात्रा करते हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग के बाद यह दूसरे विमान से टकरा गया था, जिसकी वजह से इसमें आग लगी। एनएचके टीवी ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय टीवी द्वारा दिखाए गए वीडियो में जापान एयरलाइंस के विमान के रनवे पर उड़ान भरने के दौरान आग और धुएं का एक बड़ा विस्फोट दिखाई दिया। इसके बाद विंग के आसपास के क्षेत्र में आग लग गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विमान जेएएल फ्लाइट 516 था, जिसने जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हनेडा के लिए उड़ान भरी थी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद इस आग को बुझाया। आग की लपटें दूर से दिखाई पड़ रही थीं।

Share:

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, चुनिंदा अवधि की FD पर बढ़ाया 50 आधार अंक तक ब्याज

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्ली: देश (Country) के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी पीएनबी ने अपने ग्राहकों (customers) को खुशखबरी दी है। बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम की चुनिंदा एफडी (FD) पर ब्याज दर (Rate of interest) में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत (Percent) का इजाफा (increase) किया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved