img-fluid

Virat Kohli पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी का हुआ निधन

May 22, 2021

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच भारत के इस महान खिलाड़ी के बचपन के कोच सुरेश बत्रा (Suresh Batra) का निधन हो गया है। वरिष्ठ खेल पत्रकार ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

कोहली के बचपन के कोच का निधन
विराट कोहली ने बचपन में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग ली। तब विराट के कोच राजकुमार शर्मा थे। वहीं सुरेश बत्रा (Suresh Batra) इसी अकादमी में सहायक कोच थे। विराट को बचपन में क्रिकेट सिखाने वाले सुरेश बत्रा की उम्र 53 थी।

वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली के ट्वीट कर लिखा, ‘सुरेश बत्रा गुरुवार को सुबह की पूजा करने के बाद अचानक ही गिर पड़े, जिसके बाद वो उठ नहीं सके। धारीदार टी-शर्ट पहने सुरेश बत्रा, उन्होंने विराट कोहली को बचपन में कोच किया, गुरुवार को उनका निधन हो गया। वो 53 साल के थे’। राजकुमार शर्मा ने कहा है कि सुरेश बत्रा (Suresh Batra) के जाने से उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया, वो 1985 से उन्हें जानते थे’।

विराट कोहली को इतना बड़ा खिलाड़ी बनाने में राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा का बहुत बड़ा हाथ है। कोहली ने इन दोनों की देखरेख में नौ साल क्रिकेट खेला है। विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अब तक 91 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20 खेल चुके हैं। कोहली ने टेस्ट में 7490 रन, वनडे में 12169 रन और टी20 में 3159 रन बनाए हैं।

Share:

एनआईए की टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी बनकर की थी पाकिस्तान कनेक्शन वाली युवितयों की रैकी

Sat May 22 , 2021
जहां युवतियां रहती हैं वह कोरोना का हाट स्पाट… इंदौर। महू (Mhow) स्थित गवली पलासिया के समीप लक्ष्मी विहार कॉलोनी कि यास्मिन और हीना के पाकिस्तान कनेक्शन ( Pakistan Connection) को लेकर सैन्य इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है। उनके घर के बाहर दो महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई, किसी को भी यहां आने-जाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved