• img-fluid

    अरबिन्दो और इंडेक्स में एक माह और हो सकेगा कोरोना का मुफ्त इलाज

  • August 29, 2020

    • दोनों अस्पतालों का कांट्रेक्ट केवल एक-एक माह का ही बढ़ा

    इन्दौर। कोरोना से लडऩे वाले गरीब मरीजों के लिए राहतभरी खबर है कि अरबिन्दो और इंडेक्स में अब एक माह और कोरोना का मुफ्त इलाज हो सकेगा। सरकार के आयुष्मान विभाग ने दोनों अस्पतालों का एक-एक माह का एग्रीमेंट बढ़ा दिया है। दोनों अस्पतालों का एग्रीमेंट 31 अगस्त को समाप्त हो रहा था, लेकिन अब उसे 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।
    कोरोना की शुरुआत में ही मार्च में अरबिन्दो अस्पताल से भोपाल स्थित स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान विभाग ने कोविड-19 मरीज के मरीजों के इलाज के लिए करार कर लिया था। अरबिन्दो हास्पिटल ही ऐसा रहा, जहां इन्दौर के अलावा जिले के बाहर के मरीजों का भी इलाज किया गया और 8 हजार से ज्यादा मरीज यहां इलाज करवा चुके हैं। 6 अप्रैल से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से भी करार किया गया था और वहां अब तक करीब 1300 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। अब एक-एक माह और ये अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज कर सकेंगे।

    अरबिन्दो को 3 करोड़ 60 लाख तो इंडेक्स को मिलते हैं प्रतिमाह 3 करोड़
    सरकार हर माह दोनों अस्पतालों को करोड़ों रुपए देती है। इसमें अरबिन्दो अस्पताल को 3 करोड़ 60 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते हैं तो इंडेक्स अस्पताल को 3 करोड़ रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। यह राशि इन अस्पतालों को इसलिए दी जाती है, ताकि वो पूरी तरह से कोविड पेशेन्ट का इलाज करें और उनका ध्यान रखें। इस स्थिति में अस्पताल दूसरे मरीजों को भर्ती नहीं कर पाते हैं, इसलिए यह राशि एक तरह से क्षतिपूर्ति के रूप में अस्पताल प्रबंधन को दी जा रही है। इस राशि में अन्य व्यवस्थाएं भी शामिल हैं, जो अस्पताल प्रबंधन इलाज के अलावा करता है। अब चूंकि एक-एक माह के लिए और इन अस्पतालों का एग्रीमेंट बढ़ा दिया गया तो इन्हें उक्त राशि एक महीने के लिए और दी जाएगी।

    सरकारी से ज्यादा भरोसा है अरबिन्दो पर
    अरबिन्दो अस्पताल में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा चुका है। हालात यह हैं कि शहर के बड़े निजी अस्पतालों से ज्यादा भरोसा अरबिन्दो पर है, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारियों का इलाज हो चुका है।

    Share:

    नकली पुलिस वाला बनकर युवकों से रुपए ठगने वाले दो पकड़ाए

    Sat Aug 29 , 2020
    इन्दौर। नकली पुलिस वाले बनकर शराब की तस्करी का मामला दर्ज करने का कहते हुए युवकों से रुपए ठगने वाले दो बदमाश पकड़े गए। महू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोकुलगंज महू में रहने वाले राजेन्द्र कौशल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दो बोतल अंग्रेजी शराब लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved