मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) को हमले के एक महीने बाद (A Month after Attack) 11 मई को सोशल मीडिया पर (On Social Midia) मिली ‘मौत की धमकी’ (Death Threat) से महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt.) में हड़कंप मच गया है (Has Stirred) ।
शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है कि पवार को मारने की धमकियों के पीछे कौन सी टीम है क्योंकि ‘हर कोई जानता है कि गोडसे की पूजा कौन करता है’ और गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल से गंभीरता से ध्यान देने का आग्रह किया।
कांग्रेस के राज्य महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि लोगों के लिए यह सोचने का समय है कि भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार के समाज को हिंसक और विकृत बनाने के प्रयासों ने देश को कहां धकेला है। सत्तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के कई अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी 81 वर्षीय पवार को दी गई धमकियों पर सोशल मीडिया नेटवर्क पर निंदा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved