डेस्क: ओडिशा (Odisha) के गंजम में रामायण नाटक (Ramayan Drama) में राक्षस (Demon) की भूमिका निभाने वाले एक शख्स ने स्टेज पर सबके सामने जो किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया. 45 साल का अभिनेता नाटक में राक्षस का किरदार निभा रहा था. ऐसे में उसने मंच पर ही एक जीवित सुअर (Pig) का पेट फाड़ दिया और उसका मांस खाने (Meat-Eating) लगा. इस घिनौनी हरकत को देख लोग चिल्ला उठे. कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना से ओडिशा में आक्रोश फैल गया. सोमवार को विधानसभा में भी इसकी निंदा की गई. अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं से क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इसी नाटक में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए थिएटर समूह ने सांपों का भी प्रदर्शन किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved