img-fluid

गलती हो गई…सलमान खान को धमकी देने वाले ने मांगी माफी, जानिए क्या बोला

October 21, 2024

मुंबई: सलमान खान (salman khan) को पिछले हफ्ते एक धमकी मिली थी. ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस (mumbai traffic police) के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई थी. इस केस में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि धमकी देने वाले ने माफी मांगी है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को कुछ दिन बाद उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांगी. मैसेज करने वाले ने कहा कि उससे ये मैसेज गलती से गया और इसके लिए वो माफी चाहता है. फिलहाल पुलिस को इस मैसेज करने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड में मिली है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम वहां पहुंची है.

मैसेज करने वाले ने खुद को बताया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है. उसने दावा किया था कि वो सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवा देगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर जो धमकी भरा मैसेज मिला था, उसमें सलमान खान की लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.


यह मैसेज करने वाले ने दावा किया था कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा जिसके लिए उसने पैसे मांगे और चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. मैसेज में लिखा था- “इसे हल्के में न ले, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.” इस मैसेज को मुंबई पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

सलीम खान ने कहा कि उनका बेटा माफी नहीं मांगेगा. उन्होंने कहा- माफी मांगने का मतलब ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं. सलमान किससे जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है. कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? सलमान ने कोई गुनाह किया है. आपने देखा है? आपको मालूम है? जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी नहीं यूज की. सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम. वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा. उसको नहीं शौक जानवर मारने का. वो जानवरों से मोहब्बत करता है.

मालूम हो, लॉरेंस की तरफ से मिल रही धमकी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह से सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया है. एक्टर को प्लस सिक्योरिटी दी गई है. लेकिन जान पर बने खतरे के बावजूद सलमान अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं. एक्टर ने बिग बॉस का वीकेंड का वार शूट किया था. सेट पर सलमान ने कहा कि जो काम है वो करना पड़ता है, कमिटमेंट्स को निभाना जरूरी है.

Share:

MP पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की रिपोर्ट, इस शहर में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण

Mon Oct 21 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MP Pollution Control Board) ने बीते 6 महीने (1 अप्रैल से 30 सितंबर) तक की रिपोर्ट जारी है. इस रिपोर्ट के अनुसार राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड (Hamidia Road, Bhopal) पर सबसे ज्यादा नॉइस पॉल्यूशन है. हमीदिया रोड पर 68 डेसिबल तक नॉइस पॉल्यूशन दर्ज किया गया है, जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved