img-fluid

उत्तरकाशी से 5 साल पहले गुफा में हुआ था चमत्कार, बचाया था फुटबॉल टीम को

November 29, 2023

सिलक्यारा (Silkyara)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग (Silkyara tunnel under construction) में फंसे 41 श्रमवीरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में मंगलवार को इन श्रमवीरों की हिम्मत और हौसला के आगे सभी बाधाएं हार गयीं। इन श्रमवीरों के जज्बे और हौसले का अंदाजा इसी बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि ये सभी श्रमवीर खुद ही टनल में सरकते यानी स्क्रॉल करते हुए सकुशल बाहर निकले। ऐसा ही एक सफल ऑपरेशन थाईलेंड में 5 साल पहले चलाया गया था जब एक गुफा से एक फुटबॉल टीम को बचाया गया था.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इन लोगों को एक-एक करके 800 मिमी के उन पाइपों के जरिए बाहर निकाला गया जिन्हें मलबे में ड्रिल करके अंदर डालकर एक रास्ता बनाया गया था.

बता दें चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का 12 नवंबर को एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रहे बचावकर्मियों को 17वें दिन यह सफलता मिली. इस दौरान पूरा देश इन मजदूरों की सलामती की दुआएं करता रहा.

इस हादसे ने एक बार फिर थाईलैंड के गुफा रेस्क्यू ऑपरेशन की याद ताजा कर दी. जून-जुलाई 2018 में एक जूनियर एसोसिएशन फुटबॉल टीम को उत्तरी थाईलैंड के चियांग राय प्रांत में एक केव सिस्टम थाम लुआंग नांग नॉन से बचाया गया था.



23 जून को बच्चों ने किया गुफा में प्रवेश
11 से 16 वर्ष की आयु के 12 बच्चों की टीम और उनके 25 वर्षीय अस्सिटेंट कोच ने प्रैक्टिस सेशन के बाद 23 जून को गुफा में प्रवेश किया. उनके एंट्री करने के कुछ ही समय बाद, भारी बारिश शुरू हो गई और गुफा कॉम्प्लेक्स में आंशिक रूप से बाढ़ आ गई, जिससे उनका बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया और वे अंदर ही फंस गए.

इन लोगों को बचाने का काम काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. बढ़ते जल स्तर और तेज धाराओं के कारण इनका पता लगाने में बहुत मुश्किल आ रही थी. ये लोग एक सप्ताह से अधिक समय से संपर्क से बाहर थे.

2 जुलाई को बचावकर्ताओं ने टीम को देखा
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई देशों की बचाव टीमों ने भाग लिया. 2 जुलाई को, संकीर्ण मार्गों और गंदे पानी से गुजरते हुए ब्रिटिश गोताखोर जॉन वोलान्थेन और रिक स्टैंटन ने टीम को गुफा के मुहाने से लगभग 4 किलोमीटर (2.5 मील) दूर एक ऊंची चट्टान पर जीवित पाया.

इसके बाद इन्हें गुफा से बाहर निकालने के कई तरीकों पर चर्चा की गई. बचाव दल ने अगली मानसून बारिश से पहले टीम को गुफा से बाहर निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिए. मौसम विभाग ने 11 जुलाई के आसपास बारिश शुरू होने की भविष्यवाणी की थी.

16वें दिन मिली थी पहली कामयाबी
पहली कामयाबी ऑपरेशन के 16वें दिन 8 जुलाई को मिली थी जब 13 विशेषज्ञ गोताखोरों और पांच थाई नेवी सील्स की एक अंतरराष्ट्रीय टुकड़ी, जिसमें चार ब्रिटिश और दो ऑस्ट्रेलियाई गोताखोर शामिल थे, लड़कों को सुरक्षित निकालने के लिए गुफा में गए. चूंकि मार्ग के सबसे कठिन हिस्से एक से अधिक बचावकर्ताओं के लिए बहुत संकीर्ण थे, इसलिए हर लड़के की जिम्मेदारी एक बचाव गोताखोर को सौंपी गई थी.

ऐसा माना जाता है कि पहला लड़का लगभग 17:40 बजे बाहर आया और चौथा लड़का लगभग 19:50 बजे बाहर आया था. हालांकि इन्हें निकालने के समय को लेकर अलग-अलग मत हैं. चारों लड़कों को स्थानीय अस्पताल चियांग राय प्रचानुक्रोह ले जाया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन का 17 वां दिन
9 जुलाई 2018 को चार और लड़कों के गुफा से बाहर निकलने में सफलता मिली उन्हें भी अस्पताल में ले जाया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन का 18वां दिन
बचाव अभियान के 18वें बाकी बचे चार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकाला गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे 10 हजार लोग
यह बचाव कार्य एक बड़े अभियान में बदल गया था. इसमें 10,000 से अधिक लोग शामिल थे, जिनमें 100 से अधिक गोताखोर, कई बचावकर्मी, लगभग 100 सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि, 900 पुलिस अधिकारी और 2,000 सैनिक शामिल थे.

दस पुलिस हेलीकॉप्टर, सात एम्बुलेंस, 700 से अधिक गोताखोरी सिलेंडर भी इस ऑपरेशन में काम आए. बचाव अभियान के लिए गुफाओं से एक अरब लीटर से अधिक पानी निकालने की जरूरत थी.

दो बचावकर्मियों की हुई मौत
इस ऑपेरेशन में दो बचावकर्मियों की मौत हो गई. 38 वर्षीय पूर्व रॉयल थाई नेवी सील समन कुनान की 6 जुलाई को फंसे हुए लोगों को गोताखोरी सिलेंडर पहुंचाने के बाद गुफा में स्टेजिंग बेस पर लौटते समय दम घुटने से मृत्यु हो गई. अगले वर्ष, दिसंबर 2019 में, बचाव गोताखोर और थाई नेवी सील बेरुत पाकबारा की ऑपरेशन के दौरान रक्त संक्रमण से मृत्यु हो गई.

Share:

अब टैलेंट हंट से प्रवक्ता चुनेगी कांग्रेस, बनाया गया पैनल

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस पार्टी (congress party) इन दिनों अच्छे वक्ताओं की तलाश कर रही है, जो पार्टी का पक्ष और विचारधारा मजबूती से मीडिया और जनता के बीच रख सकें। इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) द्वारा ‘यंग इंडिया के बोल’ नाम का एक मंच युवा वक्ताओं के लिए प्रारंभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved