इंदौर। एक नाबालिग (minor) को अगवा कर रिक्शे वाले ने उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि 16 साल की पीडि़ता (victim) की शिकायत पर श्याम लोधी (shyam lodhi) निवासी बंगाली चौराहे (resident bengali crossroads) के खिलाफ कार्रवाई की है।
पीडि़ता ने बताया कि श्याम रिक्शा चलाता है। उसने पीडि़ता का फोन नंबर लेकर पहले तो उससे बातचीत की। फिर उसे रिक्शा में बैठाकर सब्जी मंडी (vegetable market) के पास अपने किराए के कमरे में ले गया और उसे धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक (accused rickshaw driver) के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved