बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के औरैय गांव की है. जानकारी के अनुसार, मोबाइल पर पबजी खेलने के दौरान बगल में रखी पिस्तौल से अचानक गोली मारी गई, जिससे 12 वर्षीय किशोर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी ओर इस मामले में कई तरह के संशय भी उभरकर सामने आ रहे हैं.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया है कि अर्जुन कुमार को गांव का ही बच्चा उसे घर से बुलाकर ले गया और उसने अपने घर में क्या किया, यह जानकारी नहीं है. फिर बाद में पता चला कि अर्जुन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बसही पंचायत के औरैय गांव श्रवण यादव के पुत्र अर्जुन कुमार एवं शिव नारायण यादव के 14 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव दोनों गांव में ही पबजी खेल रहे थे. राजकुमार अपने साथ लाए लोडेड पिस्तौल बगल में रख कर अर्जुन को सीखा रहा था. उसी दौरान चली गोली अर्जुन के गाल में लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किया तथा शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्के मित्र थे और अचानक चली गोली से अर्जुन की मौत हुई है. हालांकि, परिजन यह भी कह रहे हैं कि बच्चों के पास कोई मोबाइल नहीं था जिसपर पबजी गेम खेलता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved