img-fluid

टायर चुराने वाले गुजरात के अंर्तराष्ट्रीय गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया

October 19, 2021

नागदा। चार लाख के टॉयर चोरी के मामले में गुजरात के एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह हाथ सामने आया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है। शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले पर खुलासा किया। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रकुमार शुक्ल के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, एसडीओपी नागदा मनोज रत्नाकर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने एक टीम का गठन किया जिआने फरियादी की एजेंसी एवं आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से वारदात की रात 1 बजे एक आयशर ट्रक खड़ा दिखा। उसमें से दो लोग उतरे एक ने दुकान की लाईट को पत्थर से तोड़ा। दुकान के अंदर से टायर उठाते हुए भी कैमरें में कैद हुए। कत्थई रंग के आयशर ट्रक की मुखबिरों के समक्ष फुटेज भेजकर तलाश की गई जिसमे गुजरात के एक गिरोह करता है। पता चलने पर कि इस गिरोह ने थाना पल्सुद जिला बड़वानी में भी टॉयर चोरी की थाना पल्सुद से संपर्क किया तो माह अगस्त 2021 में आयशर ट्रक से चोरी होना सामने आई।



पल्सुद थाना में सुरक्षित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ हो गया कि जिला बड़वानी में टायर चोरी करने वाले गिरोह का ही नागदा में हाथ है। जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह हैं। नागदा से एक टीम नेवार्ड सब्जी मंडी गोधरा गुजरात से वारदात के कुल सात आरोपियों में एक उवैश हुसैन पिता अब्बदुल रऊफ समोल उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 6 आरोपियों की तलाश जारी है। ये शेख शहनवाज उर्फ यूपी पिता युनूस निवासी लिलेसरा रोड तकवा मस्जिद के पास गोधरा गुजरात, इरफान उर्फ शत्रु पिता अब्दुल हामीद निवासी असलफी मस्जिद के पास गोधरा, सुलेमान उर्फ सलमान पिता अब्दुल गनी निवासी रानी मस्जिद किकेड़ी चोकड़ी के पास गोधरा, मोहम्मद अली पिता मुश्ताक अली निवासी विस्तार राबिया मस्जिद के पास गोधरा, अरबाज मंसूरी निवासी गोधरा विस्तार राबीया मस्जिद गोधरा एवं मुस्ताक पिता हुसैन भागलिया निवासी रानी मस्जिद के पास गोधरा है। पुलिस ने बताया लगभग 4 लाख के टायर नागदा के बायपास रोड पर गांव रतन्याखेड़ी चौराहे पर स्थित नवकार टायर एंड लुब्रिकेंट की दुकान से 9 सितंबर 2021 की रात को चोरी हुए थे। उस दुकान के दोनों नकुचे तोडकऱ चोरी हुई थी। चोरी गए टायर जब्त कर लिए हैं, जिनमें 53 टॉयर मोटर साइकिल, 46 टॉयर कार, जीप, 2 टॉयर ट्रक, तथा 6 टॉयर टैक्टर के हैं।
आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड: पुलिस के अनुसार आरोपी शेख शहनवाज के खिलाफ थाना बी डिवीजन जिला गोधरा गुजरात में आईपीसी की धारा 379, थाना पल्सुद में धारा 457, 380 व नागदा में धारा 457, 380 में अपराध दर्ज है। इरफान के खिलाफ थाना बी डिवीजन जिला गोधरा में धारा 379, 186, 143, 147, 149 506.2 थाना पल्सुद जिला बड़वानी में धारा 457, 380 थाना किशनगंज जिला इंदौर में धारा 379 थाना नागदा जिला उज्जैन में 457 एवं 380 में दर्ज है। आरोपी सुलेमान उर्फ सलमान पर थाना बी डिवीजन गोधरा में धारा 401, 411, 513, 454, 457, 380, 498 ए, 114 थाना पल्सूद जिला बड़वानी में धारा 457, 380 थाना किशनगंज जिला इंदौर में धारा 379 व थाना नागदा में 457 व 380 में प्रकरण कायम है। उवैश हुसैन पर थाना नागदा में धारा 457, 380 में अपराध कायम है। मोहम्मद अली पर थाना नागदा में धारा 457, 380 अरबाज मंसुरी पर नागदा में धारा 457, 380 व मुस्ताक पर नागदा थाने में धारा 457 एवं 380 में प्रकरण पंजीबद्ध है।

Share:

महाकाल क्षेत्र के 50 से अधिक गाईडों को सिखाया कि कैसे करें कार्य

Tue Oct 19 , 2021
उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर जो गाईड हैं उन्हें कार्ड दिए गए हैं और शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने की बात कही गई। प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर अतिथि के रूप मे पधारे विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद डॉ. रमण सोलंकी ने कहा कि पर्यटक के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved