• img-fluid

    राहत की बात , 25 मरीजों की जांच की, एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला

  • November 25, 2023

    देपालपुर ब्लाक के मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट मिली

    इंदौर। ब्लाक मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम ने देपालपुर ब्लाक (Depalpur Block) के अंतर्गत 4 गांवों के संदिग्ध बुखार वाले 25 मरीजों के ब्लड सैम्पल, डेंगू बुखार की जांच के लिए महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) की लैब में भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट कल शाम को स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। राहत की बात है कि 25 में से एक भी मरीज को डेंगू बुखार नहीं है।


    देपालपुर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर अभिलाष धाकड़ ने जिला मलेरिया कार्यालय को रिपोर्ट दी थी कि देपालपुर, चांदेर, सगड़ोद, कलमेर गांवों में बुखार के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के मुखिया बीएस सैत्या सहित मलेरिया विभाग की टीम ने देपालपुर, चांदेर, सगड़ोद, कलमेर का दौरा किया था। इस दौरान मलेरिया विभाग की टीम ने लगभग 500 से ज्यादा घरों में सर्वे कर 25 मरीजों के ब्लड सैम्पल लिए थे। इन सभी मरीजों को डेंगू बुखार का संदिग्ध मरीज मानकर इनके ब्लड सैम्पल महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब में भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को भी इंतज़ार था। गांवों में डेंगू बुखार की खबर के चलते जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। ब्लाक ऑफिसर की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई, मगर कल रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।

    कल शहर में 5 नए मरीज मिले

    शहर में कल सिद्धनाथ गल्र्स होस्टल, जूनी रिसाला, रूप नगर, संत नगर, ऋषि नगर, हवा बंगला इलाके में डेंगू बुखार के 5 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने के बाद इस साल कल तक डेंगू मरीजों की संख्या 439 हो गई है। इसके अलावा इन ग्यारह महीनों में मलेरिया के सिर्फ 10 मरीज ही मिले हैं।

    Share:

    ईरान के नजदीक रहस्यमयी तरीके से बंद हो रहा हवाई जहाजों का जीपीएस सिग्नल, डीजीसीए ने जारी की चेतावनी

    Sat Nov 25 , 2023
    नई दिल्ली। मध्य पूर्व के आसमान में रहस्यमयी तरीके से नागरिक विमानों का जीपीएस सिग्नल बंद होने की खबरें आई हैं। इसे लेकर सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने भारतीय एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि हाल के समय में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें मध्य पूर्व के आसमान में, खासकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved