• img-fluid

    ग्वालटोली टोली इलाके में भीषण अग्निकांड, पांच दुकानें और दो ट्रेवल्स के आफिस जले

  • March 16, 2024

    इंदौर (Indore)। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में आज शाम हुए भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें और दो ट्रेवल्स के ऑफिस जलकर खाक हो गए। आग लगने की घटना के कारण इलाके में भगदड़ मच गई थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है जब छोटी गुवाल टोली पटेल प्रतिमा के पास स्थित राजेश गुर्जर की सांवरिया ऑयल फिल्टर नामक दुकान में एक कर्मचारी के हाथ से थिनर का एक बड़ा बाटला फुट गया था जिसके कारण आग लग गई और दुकानदार द्वारा जब आग बुझाने के लिए पानी डाला गया तो आ ग और फैल गई।


    जब तक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक 5 दुकानै जल चुकी थी। इनमें सैयद भाई की जनता ऑटो गैरेज, अशफाक अहमद की न्यू अनार ऑटो पार्ट्स के अलावा अशोक यादव की रॉयल ऑटो इलेक्ट्रिक मनोहर यादव का श्रीनाथ ट्रेवल्स का ऑफिस दिलदार हुसैन का इंदौर इंजीनियरिंग वर्क्स अशोक सिंह का विकास ट्रैवल्स का ऑफिस जल गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अशफाक अहमद की तीन अन्य दुकानें भी इस क्षेत्र में थी वह भी जल गई। दमकल कर्मियों ने 94000लीटर पानी की मदद से पूरी तरह काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के कारण क्षेत्र में काफी देर तक भगदड की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि आग की लपेटे इतनी ऊंची थी की दुर तक दिखाई दे रही थी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    दुकानदारों को दुकानों में रखे कीमती सामान की चिंता भी सता रही थी। फायरब्रिगेडकर्मी पानी की जब बौछार मार रहे थे तो दुकानदार जलती हुई दुकानों से सामान निकालने की कोशिश भी करते रहे। वे जलने से खाक हुआ सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर रख रहे थे। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है। जब दुकानों में आग लगी तो तीन दोपहिया वाहन और एक रिक्शा भी वहां खड़े थे। उन्हें भी उनके मालिक हटा नहीं पाए और वह भी जलकर राख हो गई।

    गांधी हाॅल फायर ब्रिगेड स्टेशन प्रभारी सुशील दुबे ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। जो पहली दुकान चपेट में आई। उसमें आइल के डिब्बे भरे थे। इस वजह से तेजी से आग लगी। दमकलें जब पहुंची, तब तक आठ से दस दुकानें धू-धू कर जल रही थी। आग पर पौन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दस टैंकरोंं से ज्यादा पानी आग बुझाने के लिए लगा। आग लगने के कारण पटेल ब्रिज, आएनटी मार्ग का यातायात भी प्रभावित हुआ।

    Share:

    समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, देखें लिस्ट

    Sat Mar 16 , 2024
    नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान (Announcement of tickets of six candidates) किया है। पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved