इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले (Etawah district of Uttar Pradesh) में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन (Darbhanga Clone Special Train) गाड़ी नंबर-02570 नई दिल्ली से दरभंगा बिहार की तरफ जा रही थी. ट्रेन जब इटावा के सराय भूपत इलाके से गुजर रही थी, तभी ट्रेन में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धू कर बोगियां जलने लगीं. रेलवे के मुताबिक, ट्रेन में आग किन वजहों से लगी, यह पता नहीं चल पाया है. जब बोगियों से धुआं निकल रहा था, तभी सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतार लिया गया था. एक भी यात्री घायल नहीं हुआ है. सभी सुरक्षित हैं. ट्रेन में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि छठ पूजा एक महापर्व है, जो बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में खासतौर पर मनाया जाता है. इस बार छठ का त्योहार 17 नवंबर से 20 नवंबर तक है. बाहर के राज्यों में रहने वाले बिहार, झारखंड और पूर्व यूपी के प्रवासी इस समय छठ का त्योहार मनाने अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं, लेकिन वो घर कैसे-कैसे पहुंच रहे हैं, इनकी बानगी सामने आ रहे फोटो-वीडियो बयां कर रहे हैं. मुबंई, सूरत, अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक से ट्रेनें खचाखच भरी हुई आ रही हैं. एसी कोच जनरल में बदल गए हैं, कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है. यात्री पंखे तक से लटके हुए हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक यात्रियों की भारी भीड़ है.
बुधवार दोपहर सवा 12 बजे के करीब दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर-02570 नई दिल्ली से दरभंगा बिहार जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. जब यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सराय भूपत इलाके से गुजर रही थी, तभी ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और इटावा स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. हालांकि तब तक सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल चुके थे.
धीरे-धीरे ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपटों ने देखते ही देखते तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों बोगियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. वहीं घटना को लेकर रेलवे की तरफ से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि आग में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. सभी सुरक्षित हैं. ट्रेन में आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. ट्रेन की तीन बोगियां जलकर राख हुई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved