मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai capital of Maharashtra) के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में आग लगने की खबर आई है। यह घटना सोमवार सुबह की है। आग घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में स्थित एक गोदाम (Godown) में लगी है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। आग इतनी भयानक है कि इलाके में दूर-दूर तक धुंआ हो गया है।
जिस गोदाम में आग लगी है वह घाटकोपर के एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। ऐसे में दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की जल्द से जल्द कोशिश की जा रही है। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक जा रहा है।
इससे पहले मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले (ville parle) इलाके की एक तीन मंजिला बिल्डिंग (three storey building) में भी हाल हि में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। मुंबई के उपनगरीय पवई में एक कार शोरूम के गैरेज में भी आग लगी थी, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बीते दिसंबर में भी नवी मुंबई के तुर्भे इलाके के MIDC में आग लग गई थी। जिसमें पार्किंग में खड़ी 40 से 45 बीएमडब्लू कारें (BMW Cars) जल कर ख़ाक हो गईं थी। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। BMW कारों के शो रूम में लगी इस आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई थीं, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू में लाने के लिए छह-सात घंटे लग गए थे। करीब दस फायर इंजनों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved