img-fluid

महारानी एलिजाबेथ के महल में हथियार लेकर पंहुचा शख्स,परिवार के साथ मना रही थीं क्रिसमस

December 26, 2021

लंदन। विंडसर कैसल (Windsor Castle) में एक युवक को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह सुरक्षा नियमो का उल्लंघन करते हुए यहाँ हथियार ले पंहुचा। बताया जा रहा है कि इसी स्थान पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अपना क्रिसमस (Christmas) मना रही हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों (Covid-19 Cases) में वृद्धि के बीच नॉरफोक में सैंड्रिंघम एस्टेट में अपने पारंपरिक क्रिसमस समारोह को रद्द करने का निर्णय लेने के बाद, प्रिंस चार्ल्स और पत्नी कैमिला दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बर्कशायर के विंडसर कैसल (Windsor Castle) में 95 वर्षीय महारानी के साथ क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं।


टेम्स वैली और मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शनिवार की सुबह सुरक्षा उल्लंघन के मामले में साउथेम्प्टन से 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि शाही परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। टेम्स वैली पुलिस अधीक्षक रेबेका मियर्स ने कहा, ‘‘इस घटना के बाद जांच जारी है और हम मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के पास से हथियार बरामद किया गया है और वह इस समय हिरासत में है।

जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी तब हुई जब सीसीटीवी की निगरानी कर रहे सुरक्षा नियंत्रकों ने एक व्यक्ति को जाते हुए देखा। पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कौन सा हथियार था, और यह भी ज्ञात नहीं है कि वह व्यक्ति महल के कितने करीब पहुंच गया था। यह बताया जा रहा है कि वह एक हथियार ले गया था। शनिवार को वार्षिक क्रिसमस कार्यक्रम में, महारानी ने अपने पति प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका अप्रैल में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

Share:

9 से 12 माह हो सकता है कोरोना टीका के दूसरे और तीसरे डोज के बीच का अंतराल

Sun Dec 26 , 2021
नईदिल्ली । कोरोना रोधी टीके (Corona Vaccine) की दूसरी और तीसरी खुराक (Second and Third Doses) जिसे ‘‘एहतियाती खुराक” (Precautionary Dose) कहा जा रहा है, के बीच का अंतराल (Interval) संभवत: नौ से 12 माह हो सकता है (May be 9 to 12 Months) । आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved