दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से रूह कंपा देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो गुटों के बीच लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहे शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि उसके दो दोस्त झड़प में गंभीर रूप से घायल कर दिए गए . जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक नीरज नाम के व्यक्ति पर धारदार हथियार से 22 बार हमला किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस झगड़े में नीरज के दो दोस्त भी घायल हो गए. मृतक नीरज के दोस्तों की पहचान मुकेश और राकेश के रूप में की गई है, जो सफदरजंग अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत हैं.
पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपियों में से दो व्यक्ति- कृष्ण और रवि, उसी अस्पताल में काम करते थे, लेकिन उनके कांट्रेक्टर ने उन्हें हटा कर मुकेश और राकेश को काम पर रख लिया था, जिससे गुस्साए कृष्ण और रवि ने मुकेश और राकेश से बदला लेने की ठान ली.
बुधवार की रात को मुकेश और राकेश अपनी शिफ्ट खत्म कर घर को लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ दोस्त नीरज भी था. कुछ दूरी पर रास्ते में कृष्ण और रवि मिल गए, जिन्होंने मुकेश और राकेश से झगड़ा करना शुरु कर दिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ पहुंची. मामले को हाथ से निकलता देख दोस्त नीरज ने लड़ाई के बीच हस्तक्षेप किया, जिससे गुस्साए तीनों आरोपियों ने नीरज पर 22 बार चाकू से वार कर दिया और नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार रात हुई थी. घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved