• img-fluid

    अपनी ही कार से इस कदर खफा हुआ शख्‍स, 75 लाख की टेस्ला को 30 किलो डायनामाइट से उढ़ा दिया

  • December 20, 2021

    हेल्सिंकी। टेस्ला कार के एक मालिक द्वारा परेशान होकर अपनी ही कार को धमाके से उड़ाने का मामला सामने आया है। इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी के मामले में टेस्ला (Tesla Car) कार को दुनिया में एपल कहा जा सकता है।

    हालांकि हाल ही में इस ऑटो टेक कंपनी को सॉफ्वेयर, ऑटोपायलट, ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम सहित कई चीजों में खराबी आने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन फिनलैंड में अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें टेस्ला मॉडल एस सेडान कार मालिक ने परेशान होकर 30 किलो डायनामाइट से अपनी महंगी इलेक्ट्रिक सेडान कार को उड़ाकर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने का फैसला किया। 

    2013 टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक सेडान (electric sedan) के मालिक टुमास कटेनेन (Tuomas Katainen) ने अपनी कार को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी की सेवा से निराश होकर धमाके से उड़ा दिया है। दरअसल टेस्ला मॉडल एस के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखने वाले मल्टीपल एरर कोड में खराबी आई। जिसके बाद सेडान को टेस्ला सर्विस सेंटर ले जाया गया। एक महीने के इंतजार के बाद कार के मालिक को ईवी कंपनी से जानकारी मिली कि पूरे बैटरी पैक को बदले बिना सेडान को ठीक नहीं किया जा सकता है, जिसकी कीमत उसे 22,480 डॉलर (17,08,783 रुपये) देनी होगी।



    कार लगभग आठ साल पुरानी थी, इसलिए इसके बैटरी की कोई वारंटी कंपनी की तरफ से नही दी जा रही थी। इस बात से दुखी टेस्ला कार के मालिक ने 30 किलो डायनामाइट लगाकर अपनी कार के परखच्चे उड़ा दिए। कार मालिक ने कार में विस्फोट करने से पहले टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के एक डमी को भी कार में रखा था।

    विस्फोट से बमुश्किल कार का कुछ हिस्सा बचा। हालांकि, मालिक विस्फोट के परिणाम से संतुष्ट नजर आया। उन्होंने यह भी कहा कि वह शायद दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने टेस्ला कार में विस्फोट किया।

    टेस्ला की कार को सर्विस सेंटर के अलावा कहीं और सेवा की अनुमति नहीं
    हालांकि इस कहानी पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया हो सकती है, लेकिन यहां चिंता इलेक्ट्रिक वाहनों की वारंटी अवधि समाप्त होने के बाद उनकी रखरखाव लागत को लेकर है। टेस्ला के मामले में, अमेरिकी इलेक्ट्रिक(American Electric) वाहन प्रमुख कंपनी के पास एक बंद पारिस्थितिकी तंत्र है और यह किसी भी तीसरे पक्ष की सेवाओं की अनुमति नहीं देता है, जिसका लाभ मालिक के लिए लागत को कम करने के लिए लिया जा सकता है।

    कार की कीमत 75 लाख रुपये
    इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ला मॉडल एस की अनुमानित कीमत भारत में 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि अमेरिका में इस कार की कीमत 99,490 डॉलर है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 75 लाख रुपये है।

    Share:

    चुनाव सुधार: आधार से वोटर आईडी जोड़ने का बिल लोकसभा में आज पेश करेगी सरकार, फर्जी मतदान रोकने में मिलेगी मदद

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली। सरकार चुनाव सुधारों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण विधेयक संसद के चालू शीत सत्र में ही पेश करने जा रही है। मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने संबंधी चुनाव सुधार संबंधी विधेयक सरकार सोमवार को लोकसभा में पेश करेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी थी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved