बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने शराब के नशे में मंदिर पर पत्थर फेंक दिया है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। इसके बाद जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स की पहचान यासिर के रूप में हुई है।
दरअसल, ये पूरी घटना बेलगावी शहर के पंगुली गली में हुई है। पंगुली गली में शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स ने अश्वत्थामा मंदिर पर पत्थर फेंक दिया और भागने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोपी की पहचान उज्वल नगर निवासी यासिर के रूप में की गई। इसके बाद मार्केट पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने यासिर को गिरफ्तार कर लिया।
पत्थर फेंक कर भाग रहे आरोपी यासिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग थाने के सामने जमा होने लगे। हालांकि, पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेज दिया। एहतियातन इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना को लेकर मार्केट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved