• img-fluid

    10 साल तक 51 लोगों से कराया पत्नी का रेप, फ्रांस में खौफनाक मामला

  • September 02, 2024

    डेस्क: फ्रांस में बलात्कार का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फ्रांस ही नहीं पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. फ्रांस के इस मामले ने पति-पत्नी के रिश्ते को भी शर्मसार किया है. फ्रांस की एक महिला को उसके पति ने करीब एक दशक तक खाने में मिलाकर नशीली दवाइयां दी और उसके बाद उसने दर्जनों लोगों को घर बुलाया और महिला के साथ रेप किया गया.

    पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट अपनी पत्नी को गहरी नींद में सुलाने के लिए खाने-पीने की चीजों में नींद की गोलियां मिलाकर देता था और रेप कराता था. पत्नी के नशे में होने के बाद वे बाहर से दर्जनों लोगों को अपनी पत्नी से रेप करने के लिए बुलाता था, यह दुर्व्यवहार करीब एक दशक तक चला.

    लगातार खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर देने और फिर रेप करने से महिला के बाल झड़ने लगे थे और वजन कम हो रहा था. उसकी याददाश्त कम हो रही थी और वे बातें भी भूलने लगी थी. उसके बच्चों और दोस्तों को लगा कि महिला को अल्जाइमर है. लेकिन 2020 के अंत में जब उसे दक्षिणी फ्रांस के एक पुलिस स्टेशन में बुलाया गया, तो इस चौंकाने वाली कहानी का पता चला.


    पुलिस ने बताया कि उसका 50 साल का पति डोमिनिक पेलिकॉट उसे गहरी नींद में सुलाने के लिए नशे की गोली देता था और दर्जनों लोगों को उसके घर में घुसाकर बलात्कार करता है. पुलिस ने बताया कि पति ने उसके रेप की वीडियो भी बनाई है. पति के पास से मिली तस्वीरों, वीडियो और ऑनलाइन मैसेज की मदद से पुलिस ने करीबी दो सालों तक अन्य संदिग्धों की पहचान की और उन पर आरोप तय किए.

    महिला से बलात्कार करने के आरोप में 51 आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया है. ये 51 आरोपी अलग अलग वर्गों से आते हैं, जिनमें ट्रक चालक, सैनिक, बढ़ई और व्यापार कर्मचारी, एक जेल गार्ड, एक नर्स, एक बैंक के लिए काम करने वाला एक आईटी विशेषज्ञ और एक स्थानीय पत्रकार है. आरोपियों की उम्र 26 से 74 साल के बीच है और कई के बच्चे हैं और वे रिलेशनशिप में हैं.

    Share:

    मध्य प्रदेश में 80 लाख राजस्व मामलों का निपटारा, फिर से मोहन यादव सरकार शुरू करेगी अभियान?

    Mon Sep 2 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने पूरे एमपी में राजस्व (Revenue) के तहत चलाए गए दो अभियान में 80 लाख से ज्यादा प्रकरणों को निपटाने का दावा किया है. अब सवाल यह उठता है कि क्या राजस्व के बंटवारा नामांतरण (Partition Transfer) सहित अन्य 80 लाख प्रकरणों को अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved